Shivpuri में कियोस्क संचालक की अंगूठा मार ठगी, बैलेंस चेक करने के नाम पर किया खाता खाली

Bhopal Samachar

राजेंद्र बाथम सतनवाडा कलां शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा कलां में एक बार फिर बैंकिंग कियोस्क संचालक द्वारा गरीब और कम पढ़े-लिखे ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नरवर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कियोस्क केंद्र (CSP Code: 328008456) पर एक महिला के खाते से धोखाधड़ी कर ₹6100 निकालने का आरोप लगा है।

सर्वर डाउन का बहाना बनाकर की ठगी
पीड़ित महिला रामबती पत्नी बलराम आदिवासी, निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां ने बताया कि वह बीती 29 सितंबर 2025 को अपने खाते का बैलेंस चेक कराने कियोस्क पर गई थीं। वहां मौजूद संचालक अजय खाटिक ने महिला का अंगूठा लगवाया और फिर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया।

महिला को संदेह तब हुआ जब वह बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी बैलेंस नहीं जान सकी। 1 नवंबर 2025 को जब उन्होंने दोबारा अपना खाता विवरण (स्टेटमेंट) चेक करवाया, तो उनके होश उड़ गए। स्टेटमेंट में दर्ज था कि 29 सितंबर को ही उनके खाते से ₹6100 निकाले जा चुके थे।

रुपये लौटाने का वादा कर अब फोन नहीं उठा रहा आरोपी
पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने संचालक अजय खाटिक से इस संबंध में बात की, तो उसने पुलिस शिकायत न करने की गुहार लगाई और कुछ दिनों में पैसे लौटाने का वादा किया। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी न तो पैसे लौटाए गए और न ही अब वह महिला का फोन उठा रहा है।

पीडिता का कहना है कि मुझ जैसे गरीब इंसान की मेहनत की कमाई इस तरह हड़प ली गई। मैंने कभी पैसे निकालने का आदेश नहीं दिया था, केवल बैलेंस चेक करने के लिए अंगूठा लगाया था। मेरी सरलता का फायदा उठाया गया है।