Shivpuri मेडिकल कॉलेज डॉक्टर पैदा कर रहा है या डॉन, व्हाइट कोट का विवाद यही कह रहा है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे में दो विवाद सामने आए हैं,इन विवादों में एक बडे सवाल का जन्म हो रहा है कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर पैदा हो रह है या डॉन,सडक पर पीछे करते हुए मारते पीट करते हुए गुंडे।  

मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय की दुकान पर सिर्फ कुर्सी से 'सफेद कोट' हटाने जैसी मामूली बात पर छात्र इस कदर भड़क गए कि उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पोते देवराज खटीक और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के बेटे नलिन पंडित समेत उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

विवाद की जड़: एक कुर्सी और सफेद कोट
जानकारी के अनुसार, देवराज खटीक अपने साथियों नलिन पंडित, अरुण खटीक और प्रशांत राठौर के साथ कार (MP 04 ZY 2200) से अमृत तुल्य चाय दुकान पर पहुंचे थे। वहां पहले से कुछ छात्र बैठे थे। अरुण ने बैठने के लिए एक कुर्सी उठाई जिस पर सफेद कोट रखा था। अरुण ने कोट हटाकर वापस कर दिया, लेकिन इसी बात पर छात्र आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए नलिन पंडित को जमीन पर पटककर पीटा गया, जिससे उनके कंधे में चोट आई है।

ग्वालियर बायपास तक फिल्मी स्टाइल में पीछा पीड़ितों ने बताया कि जब वे जान बचाकर कार से भागे, तो छात्रों ने चार बाइकों पर सवार होकर ग्वालियर बायपास तक उनका पीछा किया। छात्रों ने कार पर पथराव किया और डंडों से हमला कर कांच फोड़ दिए। किसी तरह चारों युवक सिटी कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के सामने छात्रों की हेकड़ी
एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही, हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद मेडिकल छात्र भी कोतवाली पहुंच गए। वहां पुलिस अधिकारियों के सामने छात्रों ने खुलेआम अपनी हरकत को सही ठहराते हुए कहा कि "एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही।" छात्रों के इस अड़ियल रवैये से पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

अधिकारियों का पक्ष: "मारपीट के मामले में 5-6 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।"
संजीव मुले, एडिशनल एसपी, शिवपुरी

कॉलेज के जिन छात्रों ने मारपीट की है, उनकी पहचान की जाएगी। हम अपने स्तर पर भी जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।"  
डॉ. धर्मदास परमहंस, डीन, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी