Shivpuri में अब 'कचरा फेंकना' मुफ़्त नहीं,आपके घर और दुकान का कितना लगेगा चार्ज,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और कचरा प्रबंधन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पालिका शिवपुरी ने 'कचरा कलेक्शन शुल्क' (यूजर चार्ज) वसूलना शुरू कर दिया है। पिछले 20 दिनों में नपा ने व्यावसायिक क्षेत्रों से 52 हजार रुपये की आय अर्जित की है। सीएमओ इशांत धाकड़ के अनुसार, अब शहर के हर दुकानदार, ठेले वाले और फरवरी से हर घर को यह शुल्क अनिवार्य रूप से देना होगा।

फरवरी से घरों पर भी लागू होगा शुल्क
नगर पालिका वर्तमान में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से वसूली कर रही है, लेकिन फरवरी माह से शहर के हर घर से कचरा उठाने के बदले शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए नपा अपने बेड़े में नए वाहन शामिल कर रही है। जनवरी अंत तक नपा के पास कुल 39 कचरा कलेक्शन वाहन हो जाएंगे, जिससे शहर के हर कोने तक सेवा पहुंच सकेगी।

लापरवाही पर लगेगा भारी जुर्माना
सीएमओ ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुकानदार या नागरिक खुले में कचरा फेंकता पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। शासन के 2017 के नियमों के तहत यह शुल्क अनिवार्य है। इससे होने वाली आय का उपयोग सफाई कर्मचारियों के वेतन, डीजल और वाहनों के रखरखाव पर किया जाएगा, जिससे नगर पालिका को सरकारी बजट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

निर्धारित शुल्क की दरें
निजी आवास (घर)₹45 प्रति माह,दुकान₹60 प्रतिमाह,क्लीनिक (500 वर्ग फीट तक)₹500 प्रतिमाह, स्कूल (500 छात्र क्षमता)₹2,000 प्रति माह,मैरिज गार्डन / स्कूल (500+ छात्र)₹5,000 प्रति माह,शॉपिंग मॉल (1000 वर्ग फीट तक)₹20,400 प्रति वर्ष,मेडिकल कॉलेज / ITBP ₹10,000 प्रति माह,अस्पताल (500 वर्ग फीट से अधिक)₹43,200 प्रति वर्ष