शिवपुरी: मां के साथ जेल पहुंचा 17 माह का मासूम,पति का कैंची से गला रेत दिया,महिला गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में रहने वाले एक विवाहिता ने अपनी पति पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट का केस दर्ज होने के बाद मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट आई। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा का इजाफा कर हमलावर पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन महिला के साथ उसका 16-17 माह का दुधमुंहा बच्चा भी गोद में था। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से मां के साथ बच्चा भी जेल पहुंच गया है।

ग्राम दर्रोनी निवासी राहुल जाटव उम्र 23 साल पुत्र जनवेद जाटव ने सिरसौद थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कराया है। राहुल जाटव का कहना है कि 1 दिसंबर की रात पत्नी को फोन पर बात करने से टोक दिया था। इसी बात पर हम दोनों में विवाद बढ़ गया। पत्नी ने पति के साथ पहले मारपीट की और फिर कपड़ा काटने वाली कैंची से पेट पर हमला कर दिया। कैंची के हमले से पेट में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर पत्नी के खिलाफ दर्ज अपराध में हत्या के प्रयास की धारा का इजाफा किया है। पुलिस ने मंगलवार को मुढ़ेरी तिराहे से महिला को गिरफ्तार कर लिया। कपड़ा काटने वाली कैंची बरामद कर ली। शिवपुरी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सर्किल जेल शिवपुरी भेज दिया है। महिला के साथ उसका 16 माह का दुधमुंहा बेटा भी जेल में गया है।