Shivpuri News: मंगला आरती के साथ खुलेंगे विष्णु मंदिर के पट सुख-समृद्धि की प्रार्थना में शामिल होने की अपील

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते वर्ष 2025 की विदाई के साथ नव वर्ष 2026 का आगमन गुरुवार को हो रहा है और इस गुरुवार के दिन 01 जनवरी 2026 को शहर के प्रसिद्ध छत्री रोड़ स्थित श्री विष्णु मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा और यहां मंदिर प्रबंधक सुशील भार्गव महाराज व उनके पुत्र दीपक भार्गव के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि और दीर्घायु व स्वस्थ जीवन शैली की प्रार्थना करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और सभी श्रद्धालुओं से भी मंदिर आकर श्री हरि विष्णु-माता लक्ष्मी के दर्शन कर पुण्य लाभार्थी बनने का आह्वान किया गया है।

इस अवसर पर मंदिर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक व्यवस्था की गई है जहां जरूरतमंदों की सेवा के लिए अनेकों धर्मप्रेमी जनों के द्वारा खिचड़ी, पूड़ी सब्जी एवं अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री एवं वस्त्र आदि का वितरण किया जाएगा तो इसके लिए परिसर में पृथक से व्यवस्था रहेगी ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े और जरूरतमंदों को भी उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री प्राप्त हो।

इस अवसर पर विष्णु मंदिर को आकर्षक फूल बंग्ला, गुब्बारे एवं अन्य सजावट करते हुए मंदिर परिसर को सजाया जाएगा जहां मंदिर में प्रवेश करने से लेकर दर्शन तक हरेक श्रद्धालु भक्ति भाव से श्री हरि विष्णु की आराधना कर सके और मंदिर में दर्शन उपरांत पवित्र जल एवं प्रसाद ग्रहण करें।

मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विष्णु मंदिर के पुजारी सुशील भार्गव एवं दीपक भार्गव के द्वारा आग्रह किया गया है कि किसी भी हाल में मंदिर में अव्यवस्था ना हो इसका विशेष ख्याल रख जाएगा, प्रातः: मंगला आरती के बाद श्री हरि विष्णु के दर्शन लाभ सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट रोज की भांति खुले रहेंगे और जो भी श्रद्धालुजन जिस श्रद्धाभाव से दर्शन, सेवा और पूजा-अर्चना करना चाहते है वह मंदिर प्रबंधन से संपर्क कर अपना सेवा व पूजा कार्य करा सकेंगें।