Shivpuri Shivpuri News: प्यार में बाधा बनने पर खूनी संघर्ष, घर में घुसकर महिलाओं पर चाकू से हमला

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में एक प्रेम प्रसंग को लेकर काजी मोहल्ले का माहौल बिगड़ गया है,इस लव अफेयर के विवाद के कारण युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। करैरा थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर युवको पर मामला दर्ज कर लिया,लेकिन महिलाओं को पुलिस की इस कार्यवाही से सतुष्टि नहीं मिली,इस कारण शिवपुरी एसपी से शिकायत की गई है।

घायल अजीम पुत्र शाहनवाज खान के अनुसार कस्बे का एक युवक मयंक उर्फ मन्नू पाठक का उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर आना जाना है। इसी क्रम में 27 दिसंबर की शाम जब वह अपने घर के बाहर अलाव ताप रहा था, तभी मन्नू पाठक ने महिला के भड़काने पर उसकी मारपीट कर दी। किसी तरह 27 दिसंबर का विवाद तो शांत हो गया। अजीम के अनुसार उक्त विवाद को लेकर 28 दिसंबर को मन्नू पाठक और उसका छोटा भाई अनुराग पाठक उनके घर में घुस आए और पत्नी तबस्सुम व भाभी समीना के साथ जमकर मारपीट कर दी। पत्नी के माथे पर चाकू से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपित भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घायलों का कहना है मन्नू और उनके पड़ोस में रहने वाली मन्नू की कथित प्रेमिका को लगता है कि वह उनके प्यार में बाधक बनते हैं। मन्नू जब भी उसके घर आता-जाता है तो हम उस पर नजर रखते हैं। इसी कारण यह हमला किया गया है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि थाने से निकलने के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी उचित धाराएं नहीं लगाई हैं। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। दूसरे पक्ष का कहना है कि 27 तारीख को अजीम व उसके परिवार वालों ने पहले मन्नू के साथ मारपीट की थी। इसी के चलते विवाद बढ़ा था।

दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पीड़ित परिवार शिकायत लेकर थाने आया तो, हमने एमएलसी और शिकायत के आधार पर प्रकरण कायम कर लिया है।
विनोद छावई, टीआई, करैरा