शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे मे जिले में हुए अलग अलग हादसों में 7 मौतें होने की खबर मिल रही है। शहर की तारकेश्वरी कॉलोनी में 24 साल का युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है,3 युवको की मौत का कारण बाइक एक्सीडेंट बना है। पिछोर क्षेत्र में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। देहात थाना सीमा में फेरी वाले की लाश नंदू होटल के पास मिली है। दिनारा थाना सीमा में घर से शराब लेने निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया।
तारकेश्वरी कॉलोनी में 24 साल का युवक फंदे पर लटका मिला
शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आनी वाली तारकेश्वरी कॉलोनी में एक 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक की लाश उसके ही कमर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तारकेश्वरी कॉलोनी मे रहने वाल राज योगी उम्र 24 साल पुत्र गोविंद योगी के परिवार ने हाल ही में एक नया मकान बनवाया था। सोमवार शाम को परिवार के अन्य सदस्य नए घर में सोने चले गए थे, जबकि राज अपने पुराने घर में ही रुका हुआ था।
मंगलवार सुबह जब परिजन पुराने मकान में पहुंचे, तो राज का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
शराब लेने निकले युवक को मिनी ट्रक ने उडाया
शिवपुरी जिले के देहात थाना सीमा के पुराना दिनारा निवासी बिट्टू उर्फ पिंटू धमन्या रविवार की शाम 5 बजे सड़क हादसे में घायल हो गया। श्रीकृष्णा चौराहे के पास युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए झांसी ले गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थनरा चौकी सीमा में युवक की मौत
कल्याण सिंह उम्र 26 साल पुत्र दमरू आदिवासी निवासी रानीपुरा राजघाट की सड़क हादसे में मौत हो गई है। फरियादी रामसिंह उम्र 36 साल पुत्र हरीसिंह आदिवासी का कहना है कि रिश्तेदार कल्याण सिंह व अन्य परिवारजनों के साथ बहन के यहां जा रहे थे। बाइक क्रमांक एमपी33एमजेड 4688 से हम आयशर ट्रक के आगे चल रहे थे। 27 नवंबर की शाम 7 बजे बाइक अशोक होटल से आगे धनरा चौकी के पास पहुंची, तभी कार क्रमांक जीजेDS आरएल 1910 ने टक्कर मार दी।
हादसे में कल्याण सिंह को गंभीर चोट आ गई। इलाज कराने मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सोमवार को कल्याण की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक झांसी की ओर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सडक पर धान के बोरो के कारण युवक की मौत
शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक धान को हटाने के लिए रात तक नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान, रविवार रात करीब 12 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कैरऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल आदिवासी अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें सड़क पर बिखरे धान के बोरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिशुपाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नंदू के होटल के पास फैरी वाले की मौत
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। नंदू होटल के पास मिले इस व्यक्ति को देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी सियाराम सिंह उम्र 50 साल के रूप में हुई है। वह शिवपुरी में कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रहता था और साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि सियाराम सोमवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल पर सामान रखकर रोज की तरह फेरी लगाने निकले थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि सियाराम सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के बेटे नितेश कुमार ने जानकारी दी कि सियाराम हृदय रोगी थे और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षक की गोली मारकर हत्या
शिवपुरी जिले के पिछोर में एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार शाम 4 बजे धाय महादेव चौराहे पर दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो शिक्षकों पर फायरिंग की। हमले में पीछे बैठे शिक्षक कल्याण लोधी उम्र 41 साल को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक शिक्षक कल्याण लोधी भौती के ऊमरीकला निवासी थे और कमालपुर सरकारी स्कूल में पदस्थ थे। परिजन ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने का आरोप लगाया है। कल्याण लोधी पूर्व सरपंच के भतीजे थे।
तारकेश्वरी कॉलोनी में 24 साल का युवक फंदे पर लटका मिला
शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आनी वाली तारकेश्वरी कॉलोनी में एक 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक की लाश उसके ही कमर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तारकेश्वरी कॉलोनी मे रहने वाल राज योगी उम्र 24 साल पुत्र गोविंद योगी के परिवार ने हाल ही में एक नया मकान बनवाया था। सोमवार शाम को परिवार के अन्य सदस्य नए घर में सोने चले गए थे, जबकि राज अपने पुराने घर में ही रुका हुआ था।
मंगलवार सुबह जब परिजन पुराने मकान में पहुंचे, तो राज का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
शराब लेने निकले युवक को मिनी ट्रक ने उडाया
शिवपुरी जिले के देहात थाना सीमा के पुराना दिनारा निवासी बिट्टू उर्फ पिंटू धमन्या रविवार की शाम 5 बजे सड़क हादसे में घायल हो गया। श्रीकृष्णा चौराहे के पास युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए झांसी ले गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थनरा चौकी सीमा में युवक की मौत
कल्याण सिंह उम्र 26 साल पुत्र दमरू आदिवासी निवासी रानीपुरा राजघाट की सड़क हादसे में मौत हो गई है। फरियादी रामसिंह उम्र 36 साल पुत्र हरीसिंह आदिवासी का कहना है कि रिश्तेदार कल्याण सिंह व अन्य परिवारजनों के साथ बहन के यहां जा रहे थे। बाइक क्रमांक एमपी33एमजेड 4688 से हम आयशर ट्रक के आगे चल रहे थे। 27 नवंबर की शाम 7 बजे बाइक अशोक होटल से आगे धनरा चौकी के पास पहुंची, तभी कार क्रमांक जीजेDS आरएल 1910 ने टक्कर मार दी।
हादसे में कल्याण सिंह को गंभीर चोट आ गई। इलाज कराने मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सोमवार को कल्याण की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक झांसी की ओर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सडक पर धान के बोरो के कारण युवक की मौत
शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक धान को हटाने के लिए रात तक नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान, रविवार रात करीब 12 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कैरऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल आदिवासी अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें सड़क पर बिखरे धान के बोरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिशुपाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नंदू के होटल के पास फैरी वाले की मौत
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। नंदू होटल के पास मिले इस व्यक्ति को देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी सियाराम सिंह उम्र 50 साल के रूप में हुई है। वह शिवपुरी में कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रहता था और साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि सियाराम सोमवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल पर सामान रखकर रोज की तरह फेरी लगाने निकले थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि सियाराम सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के बेटे नितेश कुमार ने जानकारी दी कि सियाराम हृदय रोगी थे और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षक की गोली मारकर हत्या
शिवपुरी जिले के पिछोर में एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार शाम 4 बजे धाय महादेव चौराहे पर दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो शिक्षकों पर फायरिंग की। हमले में पीछे बैठे शिक्षक कल्याण लोधी उम्र 41 साल को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक शिक्षक कल्याण लोधी भौती के ऊमरीकला निवासी थे और कमालपुर सरकारी स्कूल में पदस्थ थे। परिजन ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने का आरोप लगाया है। कल्याण लोधी पूर्व सरपंच के भतीजे थे।