शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 3 हादसे होने की खबर मिल रही है। देहात थाना सीमा मे एक कार सैया होटल में घुस गई,वही सतनवाड़ा क्षेत्र में एक युवक की मौत सड़क एक्सीडेंट मे हो गई। शिवपुरी के लुधावली में स्थित फैरी वाले की लाश मिली है।
सैया होटल में घुसी कार,
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार सैया होटल में घुस गई। यह घटना एनएच-46 हाईवे पर रात करीब 12:30 बजे हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में होटल के कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सीधे होटल के किचन क्षेत्र में जा घुसी। इससे वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। यदि कोई कर्मचारी कार की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे और वे नशे की हालत में थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक बार-बार खुद को बाबू बता रहा था।
हादसे के बाद होटल संचालक ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने युवकों को कार से हटाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सडक पर धान के बोरो के कारण युवक की मौत
शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक धान को हटाने के लिए रात तक नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान, रविवार रात करीब 12 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कैरऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल आदिवासी अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें सड़क पर बिखरे धान के बोरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिशुपाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नंदू के होटल के पास फैरी वाले की मौत
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। नंदू होटल के पास मिले इस व्यक्ति को देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी सियाराम सिंह उम्र 50 साल के रूप में हुई है। वह शिवपुरी में कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रहता था और साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि सियाराम सोमवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल पर सामान रखकर रोज की तरह फेरी लगाने निकले थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि सियाराम सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के बेटे नितेश कुमार ने जानकारी दी कि सियाराम हृदय रोगी थे और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैया होटल में घुसी कार,
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार सैया होटल में घुस गई। यह घटना एनएच-46 हाईवे पर रात करीब 12:30 बजे हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में होटल के कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सीधे होटल के किचन क्षेत्र में जा घुसी। इससे वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। यदि कोई कर्मचारी कार की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे और वे नशे की हालत में थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक बार-बार खुद को बाबू बता रहा था।
हादसे के बाद होटल संचालक ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने युवकों को कार से हटाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सडक पर धान के बोरो के कारण युवक की मौत
शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक धान को हटाने के लिए रात तक नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान, रविवार रात करीब 12 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कैरऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल आदिवासी अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें सड़क पर बिखरे धान के बोरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिशुपाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
नंदू के होटल के पास फैरी वाले की मौत
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। नंदू होटल के पास मिले इस व्यक्ति को देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी सियाराम सिंह उम्र 50 साल के रूप में हुई है। वह शिवपुरी में कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रहता था और साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि सियाराम सोमवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल पर सामान रखकर रोज की तरह फेरी लगाने निकले थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि सियाराम सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के बेटे नितेश कुमार ने जानकारी दी कि सियाराम हृदय रोगी थे और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।