Shivpuri: भाई को खोज रहे थे उसकी लाश PM हाउस मे मिली, योजनाबद्ध हत्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत ग्राम उकावल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक उमेश पाल के भाई अरविंद पाल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। परिजनों ने गांव के ही मुंशी रघुवंशी और डॉ. जितेन्द्र रघुवंशी पर संदेह जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह था पूरा मामला
SP ऑफिस शिवपुरी में दिए गए आवेदन के अनुसार, बीती 19 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:00 बजे गांव का ही मुंशी रघुवंशी, उमेश पाल को उसी की मोटरसाइकिल पर बैठाकर कोलारस ले गया था। शाम को जब उमेश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। उमेश ने बताया कि वह मुंशी और डॉ. जितेन्द्र रघुवंशी के साथ है। लेकिन जब वह पूरी रात घर नहीं आया, तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

परिजनो को गुमराह करने का आरोप
परिजनों का कहना है कि अगले दिन जब मुंशी और जितेन्द्र से उमेश के बारे में पूछा गया, तो दोनों ने विरोधाभासी बयान दिए और परिवार को गुमराह किया। बाद में उमेश की मोटरसाइकिल मुंशी रघुवंशी के घर पर खड़ी पाई गई, जिससे परिजनों का संदेह गहरा गया। काफी तलाश के बाद पता चला कि उमेश पाल का शव पीएम हाउस शिवपुरी में रखा हुआ है।

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार
इस मामले में थाना कोलारस में मर्ग क्रमांक 0096/2025 दर्ज किया गया है। हालांकि, मृतक के भाई का कहना है कि पुलिस ने अभी तक संदेहियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध हत्या एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत तत्काल प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।