शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में स्थित एक कियोस्क संचालक ने सतनवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक ने ग्रामीणों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है,अभी तक 3 से अधिक आवेदन पहुंच चुके है और 24 घंटे अंदर एक दर्जन आवेदन और पहुंचने के संभावना जताई जा रही है। अभी तक अगूठे लगवाकर पैसे निकालने के मामले सामने आए थे परंतु इस कियोस्क संचालक ने पैसे लेकर एसबीआई की फर्जी एफडी तक बना दी है।
सतनवाड़ा मे नरवर रोड पर एसबीआई कियोस्क (CSP) है। यह कियोस्क प्रमोद कुमार सक्सैना के नाम से दर्ज है,और इस कियोस्क पर अजय खटीक नौकरी करता है। इस कियोस्क पर किसान और उसकी पत्नी के साथ लाखों रुपये की जालसाजी करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने पुलिस को आवेदन देकर संचालक अजय खटीक और प्रमोद कुमार सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामला 1:
किसान के खाते से गायब हुए 2.77 लाख रुपये प्रार्थी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा शिवपुरी से संबद्ध सतनवाड़ा स्थित कियोस्क केंद्र पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जुलाई 2022 से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई के कुल 2,19,000 रुपये जमा करने हेतु संचालक को दिए थे। आरोपी ने उनकी पासबुक में अपने हाथ से लिखकर बैलेंस ₹4,07,825 तक दर्शा दिया, लेकिन जब जगदीश ने मुख्य शाखा जाकर स्टेटमेंट चेक करवाया तो पता चला कि यह राशि बैंक के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है।
मामला 2:
महिला के साथ फर्जी FD बनाकर की गई ठगी वहीं, जगदीश की पत्नी मुन्नी कुशवाहा ने भी अलग से शिकायत दर्ज कराई है। मुन्नी का आरोप है कि संचालक अजय खटीक उनके घर आया और ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनके खाते से 53,000 रुपये निकलवाकर उसकी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) बनाने का झांसा दिया। आरोपी ने उन्हें एसबीआई कियोस्क के नाम का फर्जी FD पेपर भी थमा दिया। जब महिला ने कागजों में विसंगति पकड़ी तो आरोपी ने 'सर्वर अपडेट' होने का बहाना बनाकर उन्हें गुमराह कर दिया।
दस्तावेजों में हेराफेरी का खेल शिकायत के अनुसार, यह कियोस्क केंद्र कागजों में प्रमोद कुमार सक्सेना के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन इसका पूर्ण संचालन और लेन-देन अजय खटीक द्वारा किया जाता है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से फर्जी प्रविष्टि और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी अमानत में खयानत की है। फिलहाल पीड़ितों ने सतनवाड़ा थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है,वही एक आडियो भी वायरल हो रही है जिसमें फर्जी एफडी बनाने की बात भी कियोस्क संचालक की धर्मपत्नी से की जा रही है।
सतनवाड़ा मे नरवर रोड पर एसबीआई कियोस्क (CSP) है। यह कियोस्क प्रमोद कुमार सक्सैना के नाम से दर्ज है,और इस कियोस्क पर अजय खटीक नौकरी करता है। इस कियोस्क पर किसान और उसकी पत्नी के साथ लाखों रुपये की जालसाजी करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने पुलिस को आवेदन देकर संचालक अजय खटीक और प्रमोद कुमार सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामला 1:
किसान के खाते से गायब हुए 2.77 लाख रुपये प्रार्थी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा शिवपुरी से संबद्ध सतनवाड़ा स्थित कियोस्क केंद्र पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जुलाई 2022 से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई के कुल 2,19,000 रुपये जमा करने हेतु संचालक को दिए थे। आरोपी ने उनकी पासबुक में अपने हाथ से लिखकर बैलेंस ₹4,07,825 तक दर्शा दिया, लेकिन जब जगदीश ने मुख्य शाखा जाकर स्टेटमेंट चेक करवाया तो पता चला कि यह राशि बैंक के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है।
मामला 2:
महिला के साथ फर्जी FD बनाकर की गई ठगी वहीं, जगदीश की पत्नी मुन्नी कुशवाहा ने भी अलग से शिकायत दर्ज कराई है। मुन्नी का आरोप है कि संचालक अजय खटीक उनके घर आया और ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनके खाते से 53,000 रुपये निकलवाकर उसकी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) बनाने का झांसा दिया। आरोपी ने उन्हें एसबीआई कियोस्क के नाम का फर्जी FD पेपर भी थमा दिया। जब महिला ने कागजों में विसंगति पकड़ी तो आरोपी ने 'सर्वर अपडेट' होने का बहाना बनाकर उन्हें गुमराह कर दिया।
दस्तावेजों में हेराफेरी का खेल शिकायत के अनुसार, यह कियोस्क केंद्र कागजों में प्रमोद कुमार सक्सेना के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन इसका पूर्ण संचालन और लेन-देन अजय खटीक द्वारा किया जाता है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से फर्जी प्रविष्टि और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी अमानत में खयानत की है। फिलहाल पीड़ितों ने सतनवाड़ा थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है,वही एक आडियो भी वायरल हो रही है जिसमें फर्जी एफडी बनाने की बात भी कियोस्क संचालक की धर्मपत्नी से की जा रही है।