Shivpuri News: भदैया कुंड में घूमने आया तेंदुआ, लोगों में दहशत- रात में कुत्ते का झुंड हुआ अचानक गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर अब तेंदुआ रोड पर दस्तक देने लगा है और इस तेंदुए के कारण आसपास के लोगों में डर दहशत का माहौल पैदा हो चुका हैं, बता दें कि इसे पूर्व भी कई बार तेंदुए की एक्टिविटी सोशल मीडिया पर छाई हुई नजर आई है, लेकिन आज एक बार फिर तेंदुए शहर के भदैया कुंड पर घूमता नजर आया।

वहीं भदैया कुंड के पास मौजूद कॉलोनीवासी का कहना हैं कि जब कभी हम लोग रात में घूमने निकलते थे तो रोड़ पर 10 से 12 कुत्तों का एक झुंड हमेशा नजर आता था,लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से यहां से वह झुंड अचानक गायब सा हो गया हैं,लोगों को आशंका है कि तेंदुए ने उनका शिकार कर लिया है। तेंदुआ दिखने से आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग पैदल घूमने जाते हैं, जिससे अब सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह रही तेंदुए की बुधवार रात की एक्टिविटी
शहर के भदैया कुंड क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है। भदैया कुंड से कर्बला जाने वाले मार्ग पर बुधवार रात करीब 8 बजे पिछोर निवासी नीरज पाराशर ने बाउंड्रीवाल पर बैठे तेंदुए को देखा और उसका वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ करीब 10 मिनट तक बाउंड्री पर बैठा रहा, इसके बाद वह अंदर की ओर छलांग लगाकर जंगल नुमा क्षेत्र में चला गया।

शहर की सटी कॉलोनियों में आमद
माधव नेशनल पार्क की सीमा शहर की कई कॉलोनियों से लगी हुई है, इस कारण शहरी क्षेत्र की सीमा सटे इलाकों में लगातार तेंदुए अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं। कुछ रोज पूर्व मदकपुरा क्षेत्र की कालोनी के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया था। जिससे अब कॉलोनीवासी दहशत के साये जी रहे हैं। वहीं शहर से सटी नॉन कोल्हू की पुलिया पर कई बार तेंदुआ फेंके गए मृत मवेशियों को अपना निवाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हो चुका हैं। बता दें कि मदकपुरा, नॉन कोल्हू पुलिया और कर्बला क्षेत्र शहर से सटा हुआ हैं। इसके चलते सुबह और शाम लोग इस क्षेत्र में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलते हैं। ऐसे में इन लोगों को भी अब डर सताने लगा हैं।