shivpuri news : सतनवाड़ा से गायब हुआ संजय,पत्नी और पुलिस की तलाश शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाले ग्राम ठह में निवास करने वाला एक 28 साल का युवक अपने घर से गायब हो गया है। युवक की पत्नी का कहना है कि उसका पति 8 दिसंबर से घर से गया था लौटकर नहीं आया है। पत्नी ने अपने स्तर पर तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। लापता युवक की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी सतनवाड़ा थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार ठह में निवास करने वाला संजय मोगिया उम्र 28 साल निवासी मोगिया बस्ती में निवास करने वाला युवक पिछले 8 दिनों से गायब है। संजय की पत्नी पवन ने पुलिस को बताया कि उसका पति संजय मोंगिया  8 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4:30 बजे से लापता हैं। संजय की हाइट 5.7 फीट है और उसका कलर सांवला और घर से वह काले रंग का पेंट और चेक वाली शर्ट पहने था।