Shivpuri News: नाबालिग मंगेतर का बलात्कार फिर चरित्र का चित्रण कर तोडी सगाई, सुसाइड की कोशिश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत पुलिस के एफआईआर किए जाने के उपरांत हो गया है। नाबालिग के बलात्कार का मामला सामने आया था। नाबालिग के प्रेम के चलते परिजनों ने स्वीकृत देकर नाबालिग और उसके प्रेमी के साथ शादी करने को तैयार हो गए थे। शादी की विधिवत घोषणा करते हुए दोनो की सगाई भी कर दी थी अब इंतजार था केवल नाबालिग प्रेमिका का बालिग होने का।

नाबालिग की सगाई होने पर उसका अपने प्रेमी से मिलना जुलना बढ़ गया था। इस दौरान आगे शादी होने पर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ लगातार शादी से पूर्व ही कई बार सुहागरात मना ली इसके बाद वह उसके चरित्र का चित्रण करते हुए सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने के बाद प्रेमिका ने युवक को समझाने का प्रयास किया,वह भौंती थाना पुलिस के पास भी गई लेकिन राहत ना मिलने के कारण बीते रोज प्रेमी के घर से दूसरी मंजिल से कूदकर गंभीर घायल हो गई। नाबालिग के परिजनों का आरोप था कि बेटी को होने वाले दामाद ने गले में फंदा डालकर दूसरी मंजिल से फेंक दिया था। अब इस मामले में भौंती थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

6 माह पूर्व हुई थी नाबालिग के साथ उमेश सगाई
जानकारी के अनुसार भौंती थाना सीमा के हरपुरा गांव मे निवास करने वाली एक 17 साल की नाबालिग का भौंती मे निवास करने वाले उमेश लोधी से प्रेम संबंध चल रहा था। नाबालिग की जिद के कारण उसके परिजनों ने आगे शादी पर मुहर लगाते हुए इन दोनो की सगाई 6 माह पूर्व करवा दी थी।
सगाई के बाद युवती व उमेश आपस में मिले, घूमे-फिरे। इसी बीच अचानक न जाने क्या हुआ, उमेश और उसक परिवार वाले नाबालिग के चरित्र को लेकर आरोप लगाने लगे तथा सगाई तोड़कर उमेश की सगाई किसी अन्य स्थान पर कर दी।

इस संबंध में नाबालिग और उसके परिजन ने उमेश और उसके परिवार वालो ने बात की, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद युवती के  परिजन  ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवती व उसके परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस आपराधिक प्रकरण दर्ज करने में टालमटोल करती रही।

इसी क्रम में जब वह शनिवार को थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे आश्वस्त किया कि सोमवार को मामले में एफआइआर कर दी जाएगी। इसी के चलते जब वह सोमवार को थाने पहुंची थी। युवती और उसकी मां का आरोप था कि पुलिस ने उसकी सुनवाई न करते हुए आरोपियों पर एफआईआर करने की बजाए उनसे दो लाख रुपये ले लिए और युवती के बारे में ही उल्टा सीधा बोलने लगे।

सोमवार को इसके बाद नाबालिग अपने मंगेतर उमेश लोधी के घर पहुंच गई। इसके कुछ देर बाद ही युवती, उमेश के घर की दूसरी मंजिल से नीचे पड़ी हुई मिली। गंभीर हालात में घायल युवती का कहना है कि उसे रामजीत लोधी, रामेश्वर लोधी, उमेश लोधी, अंकेश लोधी ने उसके गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर नीचे फेंक कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है।

अब कहानी में शादी से पूर्व सुहागरात
भौंती थाना पुलिस को नाबालिग ने बताया है कि उमेश ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए है,जब उससे मन भर गया तो उसने उससे शादी तोड दी और अन्य जगह सगाई कर ली,भौंती थाना पुलिस ने उमेश लोधी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।