Shivpuri News: जिला अस्पताल में नर्सों की मारपीट, नर्स ड्यूटी पर ही नहीं थी, आरोपित दोषमुक्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जेएमएफसी न्यायालय शिवपुरी ने जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नसों की मारपीट के मामले में आरोपित व्यक्ति को दोषमुक्त किया है। न्यायालय ने यह माना कि जिस समय नर्सों द्वारा मारपीट करना बताया जा रहा है, उस समय वह ड्यूटी पर ही नहीं थीं। आरोपित की ओर से पैरवी अधिवक्ता संजीव बिलगैया ने की।

अभियोजन के अनुसार 4 जनवरी 2021 को जिला अस्पताल में शेख फरजाना नामक महिला की प्रसवोपरांत मृत्यु हो गई थी। इसके बाद जिला अस्पताल में विवाद तथा मारपीट की घटना घटित हुई, जिसमें मृतिका शेख फरजाना के पिता अनवर खान खान ने ने ड्यूटी पर तैनात नर्स फरियादिया शिवाली मोहिते व प्रियंका राजे यादव के साथ लात-घूसों से मारपीट की।

मामले में चार से पांच अज्ञात आयोपितों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना उपरांत सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान जो तथ्य प्रस्तुत किए गए उनके आधार पर अभियोजन पक्ष न्यायालय में यह साबित करने में अक्षम रहा कि शिवाली मोहिते व प्रियंका राजे यादव घटना के समय ड्यूटी पर तैनात थीं। न्यायालय ने माना कि घटना के दौरान शिवाली मोहिते व प्रियंका राजे यादव ड्यूटी पर नहीं थीं। ऐसे में उनके साथ मारपीट कैसे कारित हो सकती है। न्यायालय ने आरोपित अनवर को दोष मुक्त कर दिया।