SHIVPURI NEWS:अतिरिक्त कलेक्टर का स्टेनो ​मोनू शर्मा ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी एडीएम के स्टेनो को आज लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया है। फरियादी का कहना था कि नाम दुरुस्ती की फाइल पर 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की थी और 15 हजार रुपए पूर्व में ही रिश्वत दे दिए थे। आज बाकी बचे 5 हजार रुपए देने की बात थी।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील के श्रीपुर चक्क के रहने वाले ध्यानेन्द्र सिंह पडरया ने बताया कि मेरी 50 बीघी जमीन पर मेरे पिताजी मोहन सिह का नाम बदलकर किसी ज्ञान सिंह को हो गया था। इस कारण जमीन दुरुस्ती का केस चल रहा था। यह मामला कोलारस तहसील से ट्रांसफर होकर शिवपुरी आया था।

इस मामले में मेरे पिताजी मोहन के नाम का सत्यापन करने के लिए एडीएम के स्टेनो मोनू शर्मा ने 20 हजार की मांग की थी। पांच हजार रूपए मैने सबसे पहले दिए थे उसके बाद मोनू शर्मा ने और पैसे मांगे थे। मैने 9 दिसबंर को लेोकायुक्त में शिकायत की थी। 10 दिसबंर को 10 हजार रूपए दिए ओर इसकी रिकॉर्डिग कर ली थी। इस रिकॉर्डिग के आधार पर लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। आज मोनू को 5 हजार रूपए नगद देने थे।

बताया जा रहा है कि आज मोनू शर्मा का ध्यानेन्द्र पडरया ने 500-500 के 10 नोट टोटल पांच हजार रुपए ऑफिस में दिए और मोनू शर्मा ने यह 5 हजार रुपए अपनी जेब में रख लिए थे। ध्यानेन्द्र ने लोकायुक्त को इशारा कर दिया और लोकायुक्त पुलिस ने मोनू शर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक ग्वालियर लोकायुक्त की पुलिस कागजी कार्यवाही में लगी हुई थी।