SHIVPURI में हनीट्रैप, लव मैरिज की थी इसलिए चुप रहा, अश्लील वीडियो की दम पर 18 लाख लिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को मनियर में रहने वाले एक 35 साल के युवक ने शिकायत की है,कि उसे कमलागंज में रहने वाला करीम खान लगातार ब्लैकमेल कर रहा है,करीम ने उसकी एक महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली और उसकी दम पर वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है,मे अभी तक इस कारण चुप था कि मैंने  लव मैरिज की थी मेरा घर ना टूट जाए अपने घर को बचाने के लिए अभी तक में करीम खान को 18 लाख रुपए दे चुका है।

इस शिकायत के बाद करीम खान भी पत्नी सहित अपना शिकायती आवेदन लेकर पहुंचा और कहा कि उक्त युवक ने मुझसे 40 हजार रुपए लिए थे इसके चेक भी है वापस नहीं देने पड़े इसलिए वह ऐसे आरोप लगा रहा है।

पहले पढे हनीट्रैप में फंसे युवक की कहानी
भौंती कस्बे के मूल निवासी धर्मेन्द्र कोहली ने बताया कि वह शिवपुरी में मनियर में रहता है और इंटो की गाड़ियों की दलाली का काम करता है। कमालगंज में निवास करने वाला करीम खान इंटो की गाड़ी उतरता है इस कारण इससे मेरा परिचय हुआ था। धमेन्द्र कोहली ने बताया कि लगभग 7 माह पूर्व करीम खान मुझे चौराहे पर बुलाया और बोला की इंटो की गाडी का ऑर्डर लेना है अपने को बाकडे बाबा की ओर चलना है। मैं इसकी बाइक पर पीछे बैठ गया।

करबला पर जाकर बोला रिश्तेदार आ रहे है
धमेन्द्र कोली का कहना है कि करीम खान करबला पर जाकर बोला की मेरे रिश्तेदार आ रहे है उनसे बात करनी है। कुछ ही देर में वहां एक बोलेरो कार आकर रुकी उसमें कुछ आदमी थे और एक महिला भी थी। करीम खान ने मुझे शराब पिलाई और स्वयं ने भी,करीम खान ने गाडी मे आई महिला के साथ स्वयं संबंध बनाए और शराब के नशे में मुझसे भी संबंध बनबा दिया ओर मेरी वीडियो बना ली।

ब्लैकमेलिंग में मेरा मकान तक बिक गया
धर्मेंद्र कोली का कहना है कि इसके बाद करीम खान मुझे लगातार ब्लैकमेल करने लगा और कहने लगा की नही तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा,मैंने लव मैरिज की थी इसलिए में डर गया और इसको लगातार पैसे देता करा। करीम खान के कारण मेरा मनियर में बना मकान तक बिक गया। रिश्तेदारो और दोस्तो से उधार पैसे मांग मांगकर मैने इसको दिया है।

इसके दोस्त से 50 हजार उधार लिए थे कोरे चेक है
धमेन्द्र कोहली ने मीडिया को बताया की करीम खान के दोस्त लकी माहेश्वरी से मैने 50 हजार रुपए लिए थे मुझे पुराने पैसे 35 हजार भी देने थे इस कारण मैंने उनको कोरे चेक दे दिए थे। लकी को अब 45 हजार रुपए देना है यह मुझे बार बार धमकी देते थे कि कोरे चैक मे लाखो रूपए भरकर लगा देगे और तुझे जेल भी भिजवा देगें। अब मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है मेरे पर पैसा भी नहीं अब देने को मेरा मकान बिक गया अब किराए के मकान में रह रहा हूं,मैने अपनी पत्नी को पूरा मामला बताया उसके बाद में अब शिकायत करने आया हूं।

इधर थोडी देर पर प्रकट हुआ करीम खान यह बोला
इस मामले में करीम खान की पत्नी ने शिवपुरी एसपी को एक शिकायती आवेदन सौंपा हैं इस आवेदन के अनुसार भौंती मनपुरा का रहने वाला धमेन्द्र कोहली ने मेरे पति से मुझे 40 हजार रुपए उधार लिए थे और कहा कि इंंटो की गाडी मंगा रहा हूं एक माह बाद वापस कर दूंगा,तुम इंटो का काम भी करते रहना अब ये मेरे पैसे नहीं दे रहा है और मेरे पति पर झूठे ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगा रहा है।