मायापुर में रास्ते को लेकर हिंसक झडप,4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी अमोल सिंह यादव (58) ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनका बेटा जयपाल घर के सामने खड़ा था। तभी आरोपी बलवीर यादव, सुनील यादव और गोलू यादव यहां आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी
शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया, लेकिन तब तक मारपीट में कई लोग घायल हो चुके थे। अमोल सिंह यादव के अनुसार, आरोपी मौके से जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं।

पुलिस ने 5 लोगों पर दर्ज की FIR
घटना की सूचना मिलते ही मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बलवीर यादव, सुनील यादव, गोलू यादव सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।