Shivpuri News: सिंधिया ने जबरन लगवाए मशीन पर अंगूठे, शिकायत दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ग्राम टोका तहसील शिवपुरी की शा.उ.मू.की दुकान पर पदस्थ सेल्समैन द्वारा जबरन गांव के युवक का मशीन पर अंगूठा लगवाया गया जब युवक ने इसका विरोध किया तो सेल्समैन में उसके साथ गाली-गलौज कर दी। और पत्थर बरसाता रहा। जब इसकी शिकायत युवक ने थाने पर जाकर की, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन जब पीड़ित घर वापस लौटे तो सैल्समैंन ने पुन: युवक व उसके परिजनों पर हमला कर दिया

जानकारी के अनुसार राम गणेश यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी ग्राम टोंका, थाना सिरसौद तहसील शिवपुरी ने बताया कि 02 दिसंबर 2025 को रात करीब 9:00 बजे की बात हैं कि हमारे ग्राम टोका तहसील शिवपुरी की शा.उ.मू.की दुकान पर सिंधिया यादव पुत्र सिरनाम यादव निवासी ग्राम टोंक सेल्समैन के पद पदस्थ होकर कार्यरत हैं।

सेल्समैन मेरे घर पर आया और मुझको बगेर राशन दिये मशीन पर जबरदस्ती अंगूठा लगाने हेतु दबाव बनाया इसके बाद वह वहां से जाकर मेरे भाई अनेक सिंह यादव को माता मंदिर के पास रास्ते में रोककर जबरदस्ती अंगूठा लगवा दिया जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया तो वह रात के समय हमारे घर पर आया और मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों के साथ अश्लील गालियां देने लगा।

जब हमने मना किया तो उसने मेरे बेटे आदेश, आयु 10 साल में थप्पडे मार दिया। उक्त घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी मौके पर पहुंची और हमें थाना सिरसौद पर लेकर पहुंची, लेकिन हमारी एफ.आई.आर. दर्ज नही की। एनसीआर काटकर हमें दे दी,जब हम रिपोर्ट करके घर पहुंचे तब सैल्समैन फिर से शराब पीकर आया और फिर से हमारे साथ गाली गलौंच करने लगा,और हम पर पत्थर फेंकने लगा। जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि रिपोर्ट वापिस नहीं ली और राजीनामा नही किया तो तेरे बच्चे व परिवार के सदस्यों को जान से मार दूंगा या किसी झूठे केस में फंसा दूंगा।

सेल्समैन शक्तिशाली एवं पैसे वाला एवं आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं और आये दिन गांव में मारपीट करने का आधी है और कईयो गरीब लोगों के राशन को नहीं देता है और दबाव देकर अंगूठा लगवा लेता हैं। अगर जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह मुझे व मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता हैं। मेरा पूरा परिवार भयभीत बना हुआ है।