करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम सिरसौद में एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट और दहेज मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसौद करैरा की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उसका विवाह 16 जनवरी 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के दो माह बाद से ही पति नीरज छारी, सास राजो छारी, ससुर राजेश छारी और ननद महक छारी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। वह अक्सर उसे मायके से रुपए लाने का दबाव बनाते थे।
पीड़िता ने बताया कि मेरा पति शराब पीकर मारपीट करता था और घर से भगा देता है, ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये की मांग की है जब उसने मायके से मदद लेनी चाही, तो परिवार ने उसे पूरी तरह से मना कर दिया। पिछले छह माह से वह मायके में रह रही है। एक बार 50 हजार रुपए रुपये भी मां से लेकर ससुराल वालों को दे चुकी हूं फिर भी बार बार पैसे की मांग कर रहे,तभी रखेंगे।
पीड़िता ने कहा कि उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं और ससुराल पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं है। महिला ने करैरा पुलिस से पति नीरज छारी, सास राजो छारी, ससुर राजेश छारी और ननद महक छारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसौद करैरा की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उसका विवाह 16 जनवरी 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के दो माह बाद से ही पति नीरज छारी, सास राजो छारी, ससुर राजेश छारी और ननद महक छारी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। वह अक्सर उसे मायके से रुपए लाने का दबाव बनाते थे।
पीड़िता ने बताया कि मेरा पति शराब पीकर मारपीट करता था और घर से भगा देता है, ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये की मांग की है जब उसने मायके से मदद लेनी चाही, तो परिवार ने उसे पूरी तरह से मना कर दिया। पिछले छह माह से वह मायके में रह रही है। एक बार 50 हजार रुपए रुपये भी मां से लेकर ससुराल वालों को दे चुकी हूं फिर भी बार बार पैसे की मांग कर रहे,तभी रखेंगे।
पीड़िता ने कहा कि उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं और ससुराल पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं है। महिला ने करैरा पुलिस से पति नीरज छारी, सास राजो छारी, ससुर राजेश छारी और ननद महक छारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।