शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित 'चैरिटी कार्निवल' ने खुशियों की एक नई इबारत लिखी। यह आयोजन तब और भी खास हो गया जब स्कूल के पुराने विद्यार्थी, जो आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं, 20-30 साल बाद मंच पर उतरे और अपनी प्रस्तुतियों से बचपन की यादें ताजा कर दीं। उत्साह, गर्व और संवेदना के इस संगम में न केवल हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई गई, बल्कि 'ग्रीन क्रिसमस' का संदेश देते हुए प्रकृति संरक्षण और गरीब बच्चों की मदद का संकल्प भी लिया गया। फ्लाइंग ऑफिसर उक्ति पाराशर की मौजूदगी और पूर्व छात्रों के "मजा आ गया" के उद्घोष ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
आयोजन की जानकारी देते हुए बिंदु छिब्बर ने बताया कि यह त्यौहार मनाने का उद्देश्य संवेदना और भाईचारा होना चाहिए। इसके चलते प्रतिभाशाली बच्चों ने 10 दिन की मेहनत कर विद्यालय में ही हाथ से बने हैंडीक्राफ्ट, मग, और ज्वेलरी की सुंदर सेल लगाई। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
विभिन्न बड़े पदों पर पहुंचे पूर्व विद्यार्थियों ने 20-30 साल बाद प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। अपने अनुभव सुनाते हुए विद्यार्थियों ने कहा, 'मजा आ गया।' पिछले महत्वपूर्ण आयोजन को देखकर ऐसा लगा मानो बचपन की यादें ताजा हो गई हों।
इस दौरान 100 से अधिक गरीब बच्चों के लिए खिलौने, स्टेशनरी, और चॉकलेट आदि खरीदकर एनएसएस ने गांव में बांटे। साथ ही विद्यालय ने स्मारिका की मुहिम में साथ देते हुए 50 पेड़ लगाने की घोषणा की। विद्यालय संचालिका बिंदु छिब्बर ने कहा कि हमारे लिए ज्यादा उचित है कि ग्रीन क्रिसमस हो, प्रकृति, पेड़, और पर्वत सुरक्षित रखे जाएं।
क्रिसमस डांस और योग प्रस्तुति ने बच्चों और अतिथियों का मन मोह लिया
मेले का उद्घाटन विद्यालय की पूर्व छात्रा फ्लाइंग ऑफिसर उक्ति पाराशर ने किया और सभी उपस्थित बच्चों को प्रेरणादायक भाषण दिया। इस अवसर पर विजयाराजे चौहान, स्वाति वर्मा, मारवाड़ी अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष मधु मित्तल, अमिताभ-दीप्ति त्रिवेदी, गुंजन खेमरिया, नम्रता गौतम, डॉ. उर्वशी राजपूत और विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया।
आकांक्षा गौड़ और मोना डींगरा ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। मनन शर्मा ने संगीत के सुर बिखेरे, सुनीता गौड़ ने नृत्य प्रस्तुत किया, और मैत्रेयी खेमरिया ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सुंदर कविता प्रस्तुत की। सभी ने विद्यालय की क्राफ्ट शिक्षिका नेहा वशिष्ट के मार्गदर्शन में बनी अद्भुत कलाकृतियों की बहुत प्रशंसा की। क्रिसमस डांस और योग प्रस्तुति भी शानदार रही। संचालन सोएम अवस्थी और अनिल प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
आयोजन की जानकारी देते हुए बिंदु छिब्बर ने बताया कि यह त्यौहार मनाने का उद्देश्य संवेदना और भाईचारा होना चाहिए। इसके चलते प्रतिभाशाली बच्चों ने 10 दिन की मेहनत कर विद्यालय में ही हाथ से बने हैंडीक्राफ्ट, मग, और ज्वेलरी की सुंदर सेल लगाई। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
विभिन्न बड़े पदों पर पहुंचे पूर्व विद्यार्थियों ने 20-30 साल बाद प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। अपने अनुभव सुनाते हुए विद्यार्थियों ने कहा, 'मजा आ गया।' पिछले महत्वपूर्ण आयोजन को देखकर ऐसा लगा मानो बचपन की यादें ताजा हो गई हों।
इस दौरान 100 से अधिक गरीब बच्चों के लिए खिलौने, स्टेशनरी, और चॉकलेट आदि खरीदकर एनएसएस ने गांव में बांटे। साथ ही विद्यालय ने स्मारिका की मुहिम में साथ देते हुए 50 पेड़ लगाने की घोषणा की। विद्यालय संचालिका बिंदु छिब्बर ने कहा कि हमारे लिए ज्यादा उचित है कि ग्रीन क्रिसमस हो, प्रकृति, पेड़, और पर्वत सुरक्षित रखे जाएं।
क्रिसमस डांस और योग प्रस्तुति ने बच्चों और अतिथियों का मन मोह लिया
मेले का उद्घाटन विद्यालय की पूर्व छात्रा फ्लाइंग ऑफिसर उक्ति पाराशर ने किया और सभी उपस्थित बच्चों को प्रेरणादायक भाषण दिया। इस अवसर पर विजयाराजे चौहान, स्वाति वर्मा, मारवाड़ी अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष मधु मित्तल, अमिताभ-दीप्ति त्रिवेदी, गुंजन खेमरिया, नम्रता गौतम, डॉ. उर्वशी राजपूत और विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया।
आकांक्षा गौड़ और मोना डींगरा ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। मनन शर्मा ने संगीत के सुर बिखेरे, सुनीता गौड़ ने नृत्य प्रस्तुत किया, और मैत्रेयी खेमरिया ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सुंदर कविता प्रस्तुत की। सभी ने विद्यालय की क्राफ्ट शिक्षिका नेहा वशिष्ट के मार्गदर्शन में बनी अद्भुत कलाकृतियों की बहुत प्रशंसा की। क्रिसमस डांस और योग प्रस्तुति भी शानदार रही। संचालन सोएम अवस्थी और अनिल प्रताप सिंह द्वारा किया गया।