शिवपुरी। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार खाद आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 दिसम्बर को इफको कंपनी की यूरिया रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगाई गई, जिससे जिले को 1480 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ। इस यूरिया का वितरण सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदाम, मार्केटिंग सोसायटियों एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर म.प्र. शासन की नवीन ई-विकास प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
12 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25 मै.टन के हिसाब से कुल 300 मै.टन यूरिया प्रदान किया गया है, जिनमें खनियाधाना, मुहारी, झालोनी, गूडर, पीपलखेडा, सिनावलखुर्द, पिछोर, विलोकलां, टोडापिछोर (करैरा), टीला, थनरा, ऐचवाडा (बैराड़) शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के 05 डबल लॉक गोदामों कोलारस को 75 मै.टन, करैरा को 125 मै.टन, बदरवास को 125 मै.टन, पोहरी को 50 मै.टन तथा शिवपुरी को 100 मै.टन, कुल 475 मै.टन यूरिया वितरित किया गया है।
मार्केटिंग खनियाधाना को 75 मै.टन, मार्केटिंग नरवर को 100 मै.टन, एवं मार्केटिंग बैराढ को 25 मै.टन एवं मार्केटिंग पचावली को 25 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
इसके अतिरिक्त जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 480 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जिसमें विवेक ट्रेडर्स बामौरकलां को 16.65 मै.टन, किसान सेवा केंद्र बामौरकलां को 16.65 मै.टन, श्री किसान सेवा केंद्र बामौरकलां को 16.65 मै.टन, लक्ष्मी ट्रेडर्स रन्नौद को 18 मै.टन, राधिका ट्रेडर्स शिवपुरी को 22.5 मै.टन, इफको बाजार शिवपुरी को 20.25 मै.टन, इफको बाजार मगरौनी को 20.25 मै.टन, जे.के. जैन मगरौनी को 25 मै.टन, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी दिनारा को 25 मै.टन, रामसेवक सीता राम गेडा करैरा को 40 मै.टन, गेडा एसोसिएट करैरा को 25 मै.टन, पी.एस. ट्रेडर्स कोलारस को 25 मै.टन, मां काली ट्रेडर्स कोलारस को 25 मै.टन, श्री कृष्णा एग्री क्लीनिक एण्ड मशनरी खतौरा को 50 मै.टन, जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 25 मै.टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 25 मै.टन, छाजेड बंधु शिवपुरी को 20 मै.टन, गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 20 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केंद्र पोहरी को 25 मै.टन, विनय ट्रेडर्स पिछोर को 20 मै.टन आवंटित किया गया है।
12 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25 मै.टन के हिसाब से कुल 300 मै.टन यूरिया प्रदान किया गया है, जिनमें खनियाधाना, मुहारी, झालोनी, गूडर, पीपलखेडा, सिनावलखुर्द, पिछोर, विलोकलां, टोडापिछोर (करैरा), टीला, थनरा, ऐचवाडा (बैराड़) शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के 05 डबल लॉक गोदामों कोलारस को 75 मै.टन, करैरा को 125 मै.टन, बदरवास को 125 मै.टन, पोहरी को 50 मै.टन तथा शिवपुरी को 100 मै.टन, कुल 475 मै.टन यूरिया वितरित किया गया है।
मार्केटिंग खनियाधाना को 75 मै.टन, मार्केटिंग नरवर को 100 मै.टन, एवं मार्केटिंग बैराढ को 25 मै.टन एवं मार्केटिंग पचावली को 25 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
इसके अतिरिक्त जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 480 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जिसमें विवेक ट्रेडर्स बामौरकलां को 16.65 मै.टन, किसान सेवा केंद्र बामौरकलां को 16.65 मै.टन, श्री किसान सेवा केंद्र बामौरकलां को 16.65 मै.टन, लक्ष्मी ट्रेडर्स रन्नौद को 18 मै.टन, राधिका ट्रेडर्स शिवपुरी को 22.5 मै.टन, इफको बाजार शिवपुरी को 20.25 मै.टन, इफको बाजार मगरौनी को 20.25 मै.टन, जे.के. जैन मगरौनी को 25 मै.टन, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी दिनारा को 25 मै.टन, रामसेवक सीता राम गेडा करैरा को 40 मै.टन, गेडा एसोसिएट करैरा को 25 मै.टन, पी.एस. ट्रेडर्स कोलारस को 25 मै.टन, मां काली ट्रेडर्स कोलारस को 25 मै.टन, श्री कृष्णा एग्री क्लीनिक एण्ड मशनरी खतौरा को 50 मै.टन, जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 25 मै.टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 25 मै.टन, छाजेड बंधु शिवपुरी को 20 मै.टन, गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 20 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केंद्र पोहरी को 25 मै.टन, विनय ट्रेडर्स पिछोर को 20 मै.टन आवंटित किया गया है।