shivpuri news : करैरा में हाई-टेंशन लाइन में फाल्ट से ढाबे में लगी आग, सामान जलकर राख

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के करैरा भितरवार रोड पर स्थित पटेरी तिराहे पर स्थित एक ढाबे में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। हादसा हाई-टेंशन लाइन में आए फॉल्ट के कारण हुआ।

ढाबा संचालक राजवीर रावत पुला ने बताया कि घटना करीब 3:30 बजे की है। वह अपने ढाबे पर ग्राहकों के साथ बैठा था, तभी ढाबे के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर एक जानवर बैठा हुआ था। अचानक लाइन फाइट (फॉल्ट) हुई और स्पार्क निकलने लगे। चिंगारियां सीधे ढाबे की छत पर गिरते ही आग भड़क उठी।

आग तेजी से फैलती देख सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे। हालांकि जब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक ढाबे में रखा सारा सामान-टेबल-कुर्सियां, खाने-पीने का सामान, DJ का सामान और अन्य सामग्री-पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

संचालक के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर लाइन परीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।