शिवपुरी। जिला पंचायत सीईओ विजय राज ने पोहरी और शिवपुरी जनपद के दो रोजगार सहायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और जन मन में मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं किया, जिससे लाभार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत ऐसवाया के रोजगार सहायक अखैह सिंह यादव पर यह आरोप है कि उन्होंने पीएम आवास और जन मन के लाभार्थियों को किश्तों
के अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं किया। इसी तरह, शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत मुढेरी की रोजगार सहायक क्षमा शर्मा भी हितग्राहियों से किश्त अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही थीं और उनसे पैसे मांग रही थीं।
के अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं किया। इसी तरह, शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत मुढेरी की रोजगार सहायक क्षमा शर्मा भी हितग्राहियों से किश्त अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही थीं और उनसे पैसे मांग रही थीं।
दोनों मामलों की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। सीईओ विजय राज ने कहा कि ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लाभार्थियों के हितों की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।