Shivpuri News: विवाहिता ने बुलाया अपने घर पुराने प्रेमी को, पति ने पकडकर कूट दिया, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली सीमा में स्थित फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक की मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक एक विवाहिता से मिलने उसके घर आया था और ससुरालियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर दी। युवक ने बताया कि वह महिला से उसकी शादी से पूर्व से बातचीत करता था। वही विवाहिता के पति का कहना है कि युवक उनके घर में चोरी करने घुसा था देखे जाने पर वह भागने लगा और दरवाजे से टकरा गया घायल हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस दोनो पक्षो की शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के दिनारा थाना सीमा में आने वाले कुचलौन गांव का रहने वाला सचिन झा जिला अस्पताल में घायल अवस्था मे भर्ती है। युवक ने बताया कि दिनारा में निवास करने वाली एक युवती से उसकी फोन पर बातचीत होती थी,उसकी 2 साल पूर्व शादी शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र मे हो चुकी है और युवती की शादी के बाद भी उसकी बातचीत होती थी।

इसी क्रम में फतेहपुर क्षेत्र मे अपने निवास स्थान पर विवाहिता ने उसे अपने घर पर मिलने बुलाया था,इसलिए वह विवाहिता के घर उससे मिलने पहुंचा था। आज सुबह विवाहिता के पति ने उसे पकड़ लिया और उसकी मारपीट कर दी। घायल युवक ने दबा किया गया है कि उसे विवाहिता ने उसे मिलने बुलाया था इसकी कॉलिंग डिटेल उसके मोबाइल में भी है। फिलहाल युवक घायल अवस्था में उपचारत है।

पति बोला चोरी करने आया था
विवाहिता के पति ने युवक द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि वे युवक को नहीं पहचानते। सुबह जब उन्होंने उसे घर में पकड़ा, तो वह भागने लगा और इस दौरान दो बार गेट से टकराकर खुद ही घायल हो गया।

ससुर बोला 2 साल में पहली बार देखा
महिला के ससुर ने बताया कि उनके बेटे की शादी को दो साल हो चुके हैं और उन्होंने इस युवक को पहले कभी नहीं देखा। उनका आरोप है कि युवक घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था। उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक के खिलाफ कोतवाली में चोरी के प्रयास की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।