शिवपुरी। शिवपुरी जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी को राष्ट्रीय स्तर तिनका अवार्ड से सम्मानित किया गया है,तिनका इंडिया अवार्ड्स भारत का एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जो जेल के बंदियों और कारागार स्टाफ की प्रतिभा और योगदान को सम्मानित करता है।
शिवपुरी सर्किल जेल में 2022 से आजीवन की सजा काट रहे 34 साल के आराम को राष्ट्रीय स्तर के तिनका अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। जेल में बंद कैदी ने जेल में फर्नीचर उद्योग में काम करने की इच्छा जताई। उनके काम को देखने के बाद उन्हें दूसरे कैदियों को प्रशिक्षण देने का काम सौंपा गया। उनके प्रयासों की वजह से जेल का फर्नीचर उद्योग अब बहुत अच्छे से काम कर रहा है, जहां कैदियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है।
शिवपुरी सर्किल जेल में 2022 से आजीवन की सजा काट रहे 34 साल के आराम को राष्ट्रीय स्तर के तिनका अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। जेल में बंद कैदी ने जेल में फर्नीचर उद्योग में काम करने की इच्छा जताई। उनके काम को देखने के बाद उन्हें दूसरे कैदियों को प्रशिक्षण देने का काम सौंपा गया। उनके प्रयासों की वजह से जेल का फर्नीचर उद्योग अब बहुत अच्छे से काम कर रहा है, जहां कैदियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है।