शिवपुरी। मध्य प्रदेश विधानसभा के अंतिम दिन शनिवार को शिवपुरी जिले के दो विधायकों के बोल बिगड़ते नजर आए। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अनुपूरक बजट में राशि आवंटन के मामले में सरकार को अंधा बांटे रेवड़ी वाली कहावत कहते हुए कटाक्ष किया। वहीं पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कांग्रेस को गधा बता दिया। अब इन दोनों विधायकों के बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। साथ ही राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
कैलाश बोले- पंच, सरपंचों को बिना डंक वाले बिच्छू बनाकर छोड़ा
कांग्रेस के पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि अनुपूरक बजट में क्षेत्र के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई। इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार अंधा बांटे रेवड़ी, चीन-चीन के दे वाली कहावत को निभा रही है। उन्होंने कहा कि पंच,सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के अधिकार खत्म कर दिए गए हैं, जैसे बिच्छू का डंक निकालने पर वह बेकार हो जाता है। उन्होंने छर्च का जिक्र किया तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका, जिस पर कुशवाह्य बोले छर्च पोहरी में ही आता है, आप खुद वहां से सांसद रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगें जारी रखीं।
प्रीतम लोधी ने कहा,मोदी की योजनाओं का लाभ ले रही कांग्रेस
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा में राजा हरिश्चंद्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हरिश्चंद्र ने ईश्वर से अकेले स्वर्ग जाने का नहीं, पूरे गांव को स्वर्ग भेजने का वरदान मांगा। तब बैल, ऊंट, घोड़े, आदमी, महिलाएं, बच्चे और गधे भी स्वर्ग गए। यह देखकर उनकी मां बोली वाह रे राजा, तेरे राज्य में तो गधे भी स्वर्ग जा रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस बिना नाम लिए गधे की तरह योजनाओं का लाभ उठा रही है।
कैलाश बोले- पंच, सरपंचों को बिना डंक वाले बिच्छू बनाकर छोड़ा
कांग्रेस के पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि अनुपूरक बजट में क्षेत्र के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई। इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार अंधा बांटे रेवड़ी, चीन-चीन के दे वाली कहावत को निभा रही है। उन्होंने कहा कि पंच,सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के अधिकार खत्म कर दिए गए हैं, जैसे बिच्छू का डंक निकालने पर वह बेकार हो जाता है। उन्होंने छर्च का जिक्र किया तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका, जिस पर कुशवाह्य बोले छर्च पोहरी में ही आता है, आप खुद वहां से सांसद रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगें जारी रखीं।
प्रीतम लोधी ने कहा,मोदी की योजनाओं का लाभ ले रही कांग्रेस
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा में राजा हरिश्चंद्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हरिश्चंद्र ने ईश्वर से अकेले स्वर्ग जाने का नहीं, पूरे गांव को स्वर्ग भेजने का वरदान मांगा। तब बैल, ऊंट, घोड़े, आदमी, महिलाएं, बच्चे और गधे भी स्वर्ग गए। यह देखकर उनकी मां बोली वाह रे राजा, तेरे राज्य में तो गधे भी स्वर्ग जा रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस बिना नाम लिए गधे की तरह योजनाओं का लाभ उठा रही है।