Shivpuri News: ठंड से बचाव हेतु इन स्थानो पर जलाए जा रहे है अलाव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर 03 दिसम्बर से अलाव जलवाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

रेल्वे स्टेशन, पोहरी बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय परिसर, माधव चौक चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, पाम पार्क तथा मेडिकल कॉलेज परिसर जैसे स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों एवं यात्रियों को सर्दी से बचाव मिल सके।

सर्दी से राहत हेतु नगर पालिका द्वारा शहर के पोहरी बस स्टैंड तथा पुराने बस स्टैंड स्थित रैनबसेरा में आम नागरिकों एवं यात्रियों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा प्रदान की जा रही है। यहाँ गर्म बिस्तर, कंबल, गर्म पानी एवं हीटर जैसी आवश्यक व्यवस्थाएँ नगर पालिका द्वारा सतत उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में नागरिक ले रहे हैं।

नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया है कि पोहरी बस स्टैंड पर पूर्व में अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाती रही है। जहां पर एक रैन बसेरा सहित दो यात्री प्रतीक्षालय भी निर्मित हैं, जिनका उपयोग यात्रीजन निरंतर करते हैं।नगर पालिका ने बताया कि विगत समय में ईसागढ़ निवासी अरुण त्यागी नामक युवक की मृत्यु की घटना संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी।

उस दिन भी नगर पालिका द्वारा संबंधित स्थल पर अलाव जलाया गया था।
नगर पालिका परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड के मौसम में सार्वजनिक स्थलों पर बनाए गए अलाव और रैन बसेरा की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें तथा जरूरतमंद लोगों को भी इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें। नगर पालिका द्वारा आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम निरंतर उठाए जाते रहेंगे।