Shivpuri News: घर मे ही निकला चोर, बडे भाई के छोटे भाई ने चुराए 2 लाख-जमीन में गाड़ दिए

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में पुलिस ने गुरुवार को बड़े भाई के 2 लाख रुपए चुराने वाले सगे छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली है।

इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि बुधवार 10 दिसंबर 2025 को इंदार निवासी मुकेश कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकेश ने बताया था कि उसके घर में रखे बक्से से रात में अज्ञात चोर 2 लाख रुपए चुरा ले गए। इस मामले में इंदार थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, जिसके बाद इंदार निवासी 19 वर्षीय पर्वत कुशवाह, जो फरियादी का छोटा भाई है, से शक के आधार पर पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में पर्वत कुशवाह ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने बड़े भाई के 2 लाख रुपए चुराए थे। आरोपी ने बताया कि वह कोई काम नहीं करता था और उसे पता था कि उसका बड़ा भाई मजदूरी तथा खेती से पैसे जोड़कर घर में रखता है। लालच में आकर उसने बक्से से रकम निकाली और खेत की बाड़ के पास जमीन खोदकर छिपा दी थी।

पुलिस टीम ने आरोपी पर्वत कुशवाह को 10 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई पूरी 2 लाख रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।