शिवपुरी। आम तौर पर जेब कटने की घटनाए भीड भाड वाले स्थानों पर अधिक होती है,मेला,फिल्म की टॉकीज,किसी नेता की सभा,या बडा सार्वजनिक कार्यक्रम प्राय ऐसे स्थानो पर जेब कतरे अपना काम कर जाते है,लेकिन बीते रोज मंगलवार को जेब कतरों की लोकेशन कलेक्ट्रेट में होने का अनुमान है क्योंकि एक किसान जब अपनी शिकायत जनसुनवाई मे करने पहुंचा था तो उसकी जेब कट गई।
रसेरा गांव के रहने वाले किसान राज बिहारी धाकड ने बताया कि वह अपनी समस्या को लेकर मंगलवार को आयोजित कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी मे जनसुनवाई कार्यक्रम में आया था। इसी क्रम में वह अपने आवेदन के साथ जनसुनवाई की लाइन में खड़ा हुआ था तभी उसकी जेब कट गई।
इसकी भनक किसान को तब लगी जब वह जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराकर कलेक्ट्रेट के बाहर जा रहा था. तब उसने देखा की जेब में रखे 4500 रुपये गायब हैं। फिलहाल किसान ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।