Karera में घर में घुसकर लूटपाट, महिला की सरिया मारकर हत्या

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में बीती रात्रि दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट करते हुए 55 वर्षीय महिला गुड्डी गोस्वामी पत्नी विष्णु गोस्वामी की सरिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना के समय मृतका अपने कमरे में सो रही थी जबकि उसका पति दूसरे कमरे में सो रहा था।

जानकारी के अनुसार रात में अज्ञात आरोपी दीवार फांदकर  घर में घुस आए। इसी दौरान गुड्डी गोस्वामी की आंख खुल गई, जिसके बाद हमलावरों ने उस पर सरिया से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बदमाश घर से मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायल, बिछुड़ी और करीब 10,000 रुपए नगद समेत लगभग 50,000 रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए।

सुबह जब घटना का पता लगा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। करैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि महिला की हत्या कर लूट की गंभीर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस गांव में संदिग्धों की तलाश और जांच में जुटी हुई है।