कोलारस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरई में मंगलवार की रात तलघर बनाने के लिए खुदाई करवाई जा रही थी। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी के मकान की नींव के पत्थर तक खोद डाले, जिससे पड़ोसी का पूरा मकान ढह गया। हादसे के समय मकान में कोई न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार खरई निवासी भाजपा नेता उमा चरण धाकड़ व उनका भाई दिनेश धाकड़ गांव में तलघर सहित बड़ी इमारत का निर्माण करवा रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने तलघर के लिए गड्ढा खुदवाना शुरू किया, जिसकी गहराई लगभग दस फीट तक की गई है। इसके बाद उन्होंने पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोद दिए।
इस वजह से उनके पड़ोस में रहने वाले सुरेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा के मकान की नींव कमजोर हो गई और मंगलवार की रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच शर्मा परिवार के मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। शर्मा परिवार का मकान तीन मंजिल बना हुआ बताया जा रहा है। मकान ढहने से उक्त परिवार को आर्थिक क्षति हुई है। जिस समय उक्त घटना घटी उस समय मकान में मौजूद धर्मेन्द्र शर्मा के ताऊ मकान के ढहने वाले हिस्से में से निकलकर आगे वाले हिस्से में चले गए थे।
इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य गांव के अंदर वाले घर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। अगर घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद हो। तो निश्चित तौर पर यह हादसा बड़ा रू। धारण कर सकता था। हालांकि मका ढहने के बाद रातभर दोनों परिवारों के बीच गांव के अन्य लोगों के साथ बैठकर हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि उमा चरण व दिनेश धाकड शर्मा परिवार के मकान के नुकसान व भरपाई करते हुए उसे बनवा कर देंगे इसी के चलते मामले की शिकायत नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार खरई निवासी भाजपा नेता उमा चरण धाकड़ व उनका भाई दिनेश धाकड़ गांव में तलघर सहित बड़ी इमारत का निर्माण करवा रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने तलघर के लिए गड्ढा खुदवाना शुरू किया, जिसकी गहराई लगभग दस फीट तक की गई है। इसके बाद उन्होंने पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोद दिए।
इस वजह से उनके पड़ोस में रहने वाले सुरेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा के मकान की नींव कमजोर हो गई और मंगलवार की रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच शर्मा परिवार के मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। शर्मा परिवार का मकान तीन मंजिल बना हुआ बताया जा रहा है। मकान ढहने से उक्त परिवार को आर्थिक क्षति हुई है। जिस समय उक्त घटना घटी उस समय मकान में मौजूद धर्मेन्द्र शर्मा के ताऊ मकान के ढहने वाले हिस्से में से निकलकर आगे वाले हिस्से में चले गए थे।
इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य गांव के अंदर वाले घर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। अगर घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद हो। तो निश्चित तौर पर यह हादसा बड़ा रू। धारण कर सकता था। हालांकि मका ढहने के बाद रातभर दोनों परिवारों के बीच गांव के अन्य लोगों के साथ बैठकर हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि उमा चरण व दिनेश धाकड शर्मा परिवार के मकान के नुकसान व भरपाई करते हुए उसे बनवा कर देंगे इसी के चलते मामले की शिकायत नहीं की गई है।