शिवपुरी। "मेरा नाम कविता गुप्ता है, मुझे कदम से कदम मिलाकर चलने वाला जीवनसाथी चाहिए... क्या वो आप हैं?" कुछ इसी तरह के आत्मविश्वास भरे लहजे के साथ शिवपुरी की शगुन वाटिका में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।
स्मारिका 'मधुर संगम' का हुआ विमोचन कार्यक्रम के संयोजक मोहन मधुर गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय भव्य सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी से सुसज्जित स्मारिका 'मधुर संगम' का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. अग्रवाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मित्तल उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने की।
मंच पर उमड़ा वैश्य समाज का नेतृत्व कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के अध्यक्ष और गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे, जिनमें सुमत कुमार गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता (सेठ), गिरिराज राठी, तेजमल सांखला और विभिन्न महिला समाजों की अध्यक्षाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, आरती मंगल और राजेश गोयल ने अपने अनूठे अंदाज में किया।
विशेष आकर्षण और प्रोत्साहन इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि 500 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए आनंदी तेल परिवार की ओर से घोषणा की गई कि सम्मेलन के माध्यम से तय होने वाले प्रथम जोड़े को 11 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, आगंतुकों के लिए गंजवाला परिवार और राज मंगल डेवलपर्स की ओर से निःशुल्क चाय सेवा उपलब्ध कराई गई।
अभिभावकों ने सराहा प्रयास सम्मेलन में आए अभिभावकों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से न केवल फिजूलखर्ची और सामाजिक आडंबरों पर लगाम लगती है, बल्कि एक ही स्थान पर कई सुयोग्य परिवारों से मिलने का अवसर भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के अंत में सह-सयोजक रामकिशोर गुप्ता ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।