शिवपुरी। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (MSME) तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में शिवपुरी में आगामी 26 दिसंबर को 'युवा संगम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करना है।
निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां करेंगी चयन जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार, इस मेले में प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं का साक्षात्कार लेकर उन्हें मौके पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। मेले के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी मेले में केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और चयनित हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया जाएगा।
कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता पर जोर शासन के आदेशानुसार, युवा संगम में करियर के साथ-साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं को निम्नलिखित विषयों पर विशेष जानकारी दी जाएगी
1 प्रमुख योजनाएं: राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना और स्टार्टअप 2025।
2 जागरूकता: स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, नशा मुक्ति अभियान और वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy)।
कलेक्टर द्वारा इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।