Shivpuri News: मौत के केबिन से मदद की गुहार,2 जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकाले गए चालक,1 की मौत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में स्थित सलैया के पास कोटा-झांसी हाईवे पर शनिवार दोपहर दो वाहन तेज गति से आमने-सामने से भिड़ गए। घटना में दोनों वाहनों के केबिन में चालक दो घंटे तक फंसे रहे। हाइवे प्रबंधन की तरफ से कोई राहत नहीं मिली और पुलिस अपने स्तर पर ही केबिन में फंसे चालकों को बाहर निकालने का प्रयास करती रही।

काफी जद्दोजहद के बाद दोनों ट्रकों के केबिन में फंसे चालकों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 3.15 बजे अमोला के सलैया पर एक ट्रक व कंटेनर आपस में तेज गति से जा टकराए। भिड़ंत ऐसी थी कि दोनों वाहनों के चालक अपने-अपने फंसकर रह गए। ट्रक का चालक तो अचेत हालत में था, जबकि कंटेनर चालक खुद को बचाने के लिए तेज आवाज में गुहार लगा रहा था। मामले की सूचना पर से मौके पर अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और अपने स्तर पर केबिन में फंसे दोनों चालकों को बाहर निकालने की कार्रवाई में जुट गए।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से दोनों चालको को बाहर निकाला गया। ट्रक के चालक की मौत हो गई थी, जबकि कंटेनर चालक जिसकी पहचान राकेश निवासी हमीरपुर उप बताई गई है, वह गंभीर घायल हैं। उसे इलाज के लिए हाईवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अब मृतक चालक की पहचान में जुटी हैं। जिस ट्रक के चालक की मौत हुई है, उसमें साबूदाना भरा था जो कि शिवपुरी से उप्र की तरफ जा रहा था। जबकि कंटेनर में भारी माल भरा हुआ था जो कि 2 जेसीबी मशीन की ताकत लगने के बाद भी मशीन की ताकत कंटेनर को हिला भी नहीं पा रही थी।

अमोला क्रेशर व सलैया के बीच हो रहा रोड मरम्मत कार्य
अमोला क्रेशर व सलैया के बीच एक तरफ की रोड को ऊंचा करने व मरम्मत का काम चल रहा था। इसी कारण से दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही साइड से निकाला जा रहा था। इसी फेर में दोनों वाहन एक ही साइड से आमने-सामने आ गए और यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे में जहां एक वाहन चालक की मौत हुई है, वहीं दूसरा वाहन चालक जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहा है। ऐसा नहीं है कि इस क्षेत्र में रोड को ऊंचा करने का काम होने के चलते यह कोई पहली घटना हुई है, बल्कि इससे पहले भी यहां पर कई घटनाएं हो चुकी है।
 
इनका कहना है।
अभी मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरा चालक घायल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हम मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगे हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अंशुल गुप्ता, थाना प्रभारी, अमोला।