Shivpuri में रोजगार का अकाल; निवाले की तलाश में निकले 80 मजदूर बने बंधक, सिंधिया के प्रयास से मुक्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के विजयपुरा के लगभग 80 आदिवासी मजदूर,जिसमें महिलाए और मासूम बच्चे भी शामिल थे,इन सभी मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधुआ बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। शिवपुरी पुलिस ने इस सभी मजदूरों को मुक्त करा लिया है,मजदूरों के मुक्त कराने में  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रयास रहा

लेकिन इस खबर का दूसरा पहलू यह भी है कि शिवपुरी जिले में सरकारी योजनाओं पर भारी पलायन को चुका है, विजयपुरा के मजदूरों की दास्तां सामने निकल कर सामने आई है वह शिवपुरी जिले  में रोजगार की जमीनी हकीकत है। जिले में रोजगार का अकाल है और निवाले की तलाश मे मजदूर महाराष्ट्र तक पहुच गए,और अमानवीय जिदंगी जीने को मजबूर थे।

जान दांव पर लगाकर दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर
वापस लौटे मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन्हें इंदौर में रोजगार दिलाने का वादा कर महाराष्ट्र ले जाया गया था। वहां एक फार्म हाउस पर उन्हें कैद कर दिया गया। मजदूरों का आरोप है कि उनसे सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक जबरन मजदूरी कराई जाती थी। काम के दौरान उन पर लाठियों से नजर रखी जाती थी और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जाती थी।

इंदौर में काम का वादा और सोलापुर में कैद
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि ठेकेदारों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिए थे ताकि वे किसी से संपर्क न कर सकें। उन्हें एक-दूसरे से बात करने तक की मनाही थी। हद तो तब हो गई जब महीनों काम कराने के बावजूद उन्हें मजदूरी का एक भी रुपया नहीं दिया गया। रोटी की जुगाड मे प्रदेश पार गए मजदूरों का कहना था कि उन्हें काम के लिए इंदौर एक ठेकेदार द्वारा ले जाया गया था लेकिन उसने झांसा दिया और महाराष्ट्र में ले गया। शिवपुरी में मजदूरो के मजदूरी कराने के नाम पर एक बिचौलियों का भी नेटवर्क सक्रिय है,दो साल पूर्व भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था कि शिवपुरी से महाराष्ट्र में मजदूरी के लिए गए मजदूरों के पांव में बेडिया तक डाल दी गई थी।

सिंधिया और स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल हस्तक्षेप किया। उनके निर्देश पर रन्नौद थाना प्रभारी ने महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय स्थापित किया। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, योगेंद्र रघुवंशी और अरविंद दांगी के सक्रिय सहयोग से पुलिस टीम ने मजदूरों को मुक्त कराकर मध्य प्रदेश भेजने की व्यवस्था की।

ग्रामीणों ने जताया आभार, सिंधिया को दिया न्योता
गांव पहुंचने पर मजदूरों और उनके परिजनों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया, विधायक महेंद्र सिंह यादव और पुलिस प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है और सिंधिया जी से उनके आगामी दौरे पर ग्राम विजयपुरा आने का विशेष आग्रह भी किया है।