शिवपुरी। शहर के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 30 राज्यों से 480 खिलाड़ी शामिल होंगी। कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ी शिवपुरी की अच्छी छवि लेकर लौटें। यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल कौशल को ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच एकता और सौहार्द को भी मजबूत करेगी।
प्रतियोगिता में आने वाली टीमों की सभी तरह की व्यवस्था और खेल मैदानों की आवश्यक मरम्मत की जाए। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी डॉ. केके खरे, बीईओ मनोज निगम, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रेश्वर बैठे, प्राचार्य एनके जैन, सुरेंद्र पुरी, एसडी पुरोहित, पुष्पा महिला सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
480 खिलाड़ियों के साथ आएंगे 200 टीम प्रबंधक व स्टेट ऑफिशियल्स
69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि देश के 30 राज्यों की 19 वर्ष बालिका राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहर के सिंधिया खेल परिसर, हैप्पी डेज स्कूल और पोलो ग्राउंड पर 1 से 6 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। नेशनल प्रतियोगिता में 30 राज्यों की 480 बालिकाएँ अपने टीम प्रबंधक और कोच के साथ सहभागिता करेंगी।
वहीं, प्रतियोगिता में टीम मैनेजर व स्टेट ऑफिशियल सहित 200 लोगों के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएँ की जाएँगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रेश्वर बैमटे ने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कन्या शिक्षा परिसर और हैप्पी डेज स्कूल में की जाएगी। शुभारंभ पर मार्च पास्ट तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्था ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
कलेक्टर बोले-देश भर में जाए शिवपुरी की अच्छी छवि
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए कि नेशनल बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व उन खेल मैदानों की आवश्यक मरम्मत कराई जाए, जिन स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के आने का रूट, समय एवं टीम प्रबंधन समिति से संपर्क कर उनको ठहरने वाले स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बोर्डिंग, रुकने की व्यवस्था, साफ़-सफ़ाई एवं टीमों को उनके मैच के अनुसार खेल मैदान तक पहुँचाने के लिए साधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने चिकित्सक तथा नेशनल कोच बनकर टीमों के मार्गदर्शन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
अंडर-19 ग्रेड पर होगा नेशनल यूथ U19 क्रिकेट
शिवपुरी में मजबूत बुनियादी ढांचे और खेल मैदानों की वजह से नेशनल स्तर की मेजबानी मिल रही है। यही क्रिकेट के साथ हैंडबॉल एवं अन्य खेल भी होते हैं। पहली बार नेशनल यूथ U19 क्रिकेट अलग-अलग ग्रेड पर आयोजित होगा, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।