भोपाल। शिवपुरी-श्योपुर जिले के सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक न केवल चीतों की रफ्तार का रोमांच महसूस करेंगे, बल्कि शांत कूनो नदी में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। जिला प्रशासन ने कूनो को एक पूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अध्यक्ष अर्पित वर्मा ने मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम को कूनो में व्यापक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए आधिकारिक अनुमति जारी कर दी है। इस महायोजना का सबसे अहम पहलू राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व आने वाले लाखों पर्यटकों को कूनो की ओर आकर्षित करना है।
योजना के तहत कूनो नदी पर बने ब्रिज से महज 500 मीटर की दूरी पर एक स्टॉप डेम बनाया जाएगा। इस स्टॉप डेम के बनने से वहां हमेशा पर्याप्त जलभराव रहेगा, जिससे जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू की जा सकेंगी। प्रशासन का मानना है कि सुबह सफारी के बाद पर्यटकों के पास दिन में समय बचता है। ऐसे में बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स उन्हें रोकने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे। इसके लिए जल संसाधन विभाग को तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। यह पहल श्योपुर के पर्यटन उद्योग में । 'गेम चेंजर ' साबित होगी।
हाईटेक होगा प्रवेश द्वार
कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अध्यक्ष अर्पित वर्मा ने मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम को कूनो में व्यापक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए आधिकारिक अनुमति जारी कर दी है। इस महायोजना का सबसे अहम पहलू राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व आने वाले लाखों पर्यटकों को कूनो की ओर आकर्षित करना है।
योजना के तहत कूनो नदी पर बने ब्रिज से महज 500 मीटर की दूरी पर एक स्टॉप डेम बनाया जाएगा। इस स्टॉप डेम के बनने से वहां हमेशा पर्याप्त जलभराव रहेगा, जिससे जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू की जा सकेंगी। प्रशासन का मानना है कि सुबह सफारी के बाद पर्यटकों के पास दिन में समय बचता है। ऐसे में बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स उन्हें रोकने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे। इसके लिए जल संसाधन विभाग को तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। यह पहल श्योपुर के पर्यटन उद्योग में । 'गेम चेंजर ' साबित होगी।
हाईटेक होगा प्रवेश द्वार
पर्यटकों का पहला अनुभव उनके प्रवेश द्वार से शुरू होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास निगम अब कूनो के मुख्य प्रवेश द्वार टिकटोली गेट की सूरत बदलने जा रहा है। यहां मूलभूत सुविधाओं का तो विस्तार होगा ही, साथ ही इसे सौंदर्य की दृष्टि से भी भव्य बनाया जाएगा।