शिवपुरी। ग्वालियर से श्योपुर जा रही बालाजी यात्री बस रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में श्रीराम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर मेन रोड पर ही पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बैराड़ अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायलों में मोहर सिंह और पंकज गोस्वामी के नाम सामने आए हैं।
देरी कवर करने तेज बस चलाई
प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार श्योपुर निवासी अशोक गोयल ने बताया कि बस सवारियां उठाने के चलते पहले ही करीब आधा घंटा लेट हो गई थी। देरी पूरी करने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया, जिससे बैराड़ से निकलते ही पेट्रोल पंप के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
हादसे का शिकार हुई बालाजी बस का क्रमांक UP 81 DT 3004 बताया जा रहा है, जो ग्वालियर से बैराड़ होते हुए श्योपुर और आगे जयपुर की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है
घटना की सूचना मिलते ही बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बैराड़ अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायलों में मोहर सिंह और पंकज गोस्वामी के नाम सामने आए हैं।
देरी कवर करने तेज बस चलाई
प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार श्योपुर निवासी अशोक गोयल ने बताया कि बस सवारियां उठाने के चलते पहले ही करीब आधा घंटा लेट हो गई थी। देरी पूरी करने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया, जिससे बैराड़ से निकलते ही पेट्रोल पंप के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
हादसे का शिकार हुई बालाजी बस का क्रमांक UP 81 DT 3004 बताया जा रहा है, जो ग्वालियर से बैराड़ होते हुए श्योपुर और आगे जयपुर की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है