शिवपुरी: 4 दिनों तक मडीखेडा की सप्लाई कट,पढ़िए क्यो

Bhopal Samachar

शिवपुरी। रोड के नीचे 30 मीटर जीआरपी लाइन दबी है, जिसमें लीकेज हो गया है। नगर पालिका इस हिस्से को बदलने जा रही है। इसलिए 28 दिसंबर तक शिवपुरी शहर में मड़ीखेड़ा की सप्लाई बंद रहेगी। नगर पालिका ने लीकेज सुधारने से पहले प्रभावित सप्लाई को लेकर पूर्व सूचना जारी की है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर हाईडेंट से लेकर दूसरी साइड तक 30 मीटर हिस्सा जीआरपी पाइप लाइन का बिछा है। रोड खुदाई की वजह से जीआरपी लाइन नहीं बदली जा सकी। इस कारण उसी जीआरपी लाइन में लीकेज हो गया है। नगर पालिका एई सचिन चौहान ने बताया कि सड़क खोदकर 20 से 30 मीटर जीआरपी पाइप लाइन बदली जाएगी।

जीआरपी पाइप लाइन बदलने के लिए नगर पालिका सड़क की खुदाई करेगी। सड़क खुदने से सर्कुलर रोड का ट्रैफिक भी बाधित रहेगी। करौंदी क्षेत्र से आने वाले लोगों को दूसरा वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा। ग्वालियर बाईपास चौराहे से वाहन सर्कुलर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा पीडब्ल्यूडी की रोड की मरम्मत कराकर डामरीकरण कराया जाएगा।