SHIVPURI: मतदाता सूची के सर्वे से बदला जिले का समीकरण, वोटर्स घटे-जेंडर रेशियो में भी गिरावट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद मतदाताओं की संख्या में बड़ा बदलाव सामने आया है। सर्वे के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या में करीब 79 हजार की कमी दर्ज की गई है। सर्वे से पहले जिले में 13 लाख 19 हजार 84 मतदाता दर्ज थे, जो 23 दिसंबर को घटकर 12 लाख 40 हजार 56 रह गए हैं। इस कमी के पीछे मृत मतदाताओं के नाम हटना, स्थानांतरण और अनुपस्थित मतदाताओं की पहचान मुख्य वजह रही है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले से 38 हजार 713 मतदाता दूसरे जिलों या स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं 19 हजार 78 मतदाता ऐसे पाए गए, जिन्हें सर्वे दल अपने निर्धारित पते पर ढूंढ नहीं पाया। इसके अलावा 16 हजार 805 मतदाताओं की मृत्यु होने के कारण उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। साथ ही 4 हजार 129 दोहरी प्रविष्टियों को भी सूची से बाहर किया गया है।
aq
सर्वे के बाद घट गया जिला जेंडर पॉपुलेशन रेशियो
मंगलवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने एसआईआर सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडिया के समक्ष जारी की। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है, ताकि मतदाता सूची अधिक र अधिक शुद्ध और अद्यतन हो सके। सर्वे के बाद जिले का जेंडर पॉपुलेशन (जीपी) रेशियो भी प्रभावित हुआ है।

पहले जहां यह रेशियो 901 था, वह अब घटकर 879 रह गया है। विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो करेरा में जीपी रेशियो 870, पोहरी में 859, शिवपुरी में 893, पिछोर में 892 और कोलारस में 883 दर्ज किया गया है। जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार जिले की कुल आबादी 12 लाख 39 हजार 392 है, जिसमें 6 लाख 59 हजार 876 पुरुष, 5 लाख 80 हजार 183 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।