पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में लूट का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र मे यह पिछले 10 दिन में यह तीसरी घटना हैं,इन घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि यहां पुलिस का अपराधियों के लिए कोई ऑफर चल रहा हो। बीते 14 दिसंबर को डाकबंगला तिराहे पर महिला उर्मिला श्रीवास्तव से लॉकेट छीनने और उसी दिन वृद्ध शीला बाई के साथ हुई ठगी के बाद अब लुटेरों ने नागदा तालाब के पास एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
मंगलवार को भाई के साथ बाइक पर जा रही पूनम लोधी के गले से तीन बाइक सवार बदमाशों ने चलती गाड़ी पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीन लिया। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुम्हर्रा में निवास करने वाली पूनम लोधी उम्र 30 साल पत्नी अंकेश लोधी मंगलवार को अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थीं। चंदेरी रोड पर नागदा तालाब की पुलिया के पास तीन बदमाश बाइक से आए। बदमाशों ने झपट्टा मारकर पूनम के गले से मंगलसूत्र छीना और भाग निकले। मामले की सूचना पिछोर थाने पहुंचकर पुलिस को दी गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
इससे पूर्व 14 दिसंबर को भी महिला उर्मिला, पत्नी रामेश्वर श्रीवास्तव, अपने नाती तनमय के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। डाकबंगला तिराहे पर बाइक सवार तीन बदमाश आए और उर्मिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग गए। उसी दिन 60 साल की शीला बाई खेत पर जा रही थीं, तभी बदमाश ने उनका मंगलसूत्र ठग लिया।
मंगलवार को भाई के साथ बाइक पर जा रही पूनम लोधी के गले से तीन बाइक सवार बदमाशों ने चलती गाड़ी पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीन लिया। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुम्हर्रा में निवास करने वाली पूनम लोधी उम्र 30 साल पत्नी अंकेश लोधी मंगलवार को अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थीं। चंदेरी रोड पर नागदा तालाब की पुलिया के पास तीन बदमाश बाइक से आए। बदमाशों ने झपट्टा मारकर पूनम के गले से मंगलसूत्र छीना और भाग निकले। मामले की सूचना पिछोर थाने पहुंचकर पुलिस को दी गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
इससे पूर्व 14 दिसंबर को भी महिला उर्मिला, पत्नी रामेश्वर श्रीवास्तव, अपने नाती तनमय के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। डाकबंगला तिराहे पर बाइक सवार तीन बदमाश आए और उर्मिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग गए। उसी दिन 60 साल की शीला बाई खेत पर जा रही थीं, तभी बदमाश ने उनका मंगलसूत्र ठग लिया।