शिवपुरी। समाजसेवा के रूप में कार्यरत समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा एबी रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ी में संचालित अपना घर आश्रम में प्रभुजियों की सेवा करते हुए एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश अग्रवाल के द्वारा शिविर में प्रभुजियों का परीक्षण किया गया जिसमें 180 प्रभुजियों में से 60 प्रभुजी नेत्र रोग से पीड़ित पाए गए जिनका परीक्षण व उपचार डॉ.अग्रवाल के द्वारा किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि अपनों से दूर बेखबर प्रभुजियों के रूप में संचालित अपना घर आश्रम में प्रभु सेवा करते हुए एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया। इस शिविर में नेत्र रोगियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ नेत्र रोग के रूप में जिला चिकित्सालय के डॉ.दिनेश अग्रवाल मौजूद रहे जिनका संस्था के द्वारा शिविर में योगदान देने पर स्वागत किया और अनुकरणीय सेवाओं को सराहा।
इस शिविर में प्रभुजियों की आंखों का परीक्षण जब प्रारंभ किया गया तो यहां 180 प्रभुजियों में से 60 प्रभुजी नेत्र रोग से ग्रसित पाए गए जिनका उचित परीक्षण करते हुए उपचार किया गया, इसके साथ ही यहां 15 चिह्नित प्रभुजियों को संस्था की ओर से नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए एवं शेष 30 मरीजों को निशुल्क दवाऐं एवं आंखों को सुरक्षित रखने के ड्रॉप भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ के प्रांत एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी में लायंस क्लब संस्था के द्वारा अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों के मनोरंजन के साधन के रूप में एक 55 इंच का टीव्ही भी आश्रम के लिए सेवा स्वरूप दान किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, रविन्द्र गोयल, रवि गोयल, प्रवीण जैन, विनय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संजीव जैन माणिक, अर्पित बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बीसानी सहित कार्यक्रम संयोजक मयंक भार्गव एवं पंकज जैन सेसई एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती बबीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, नीलू जैन, ऋचा गुप्ता, मोनिका जैन, ममता जैन, डॉली बंसल, नीलम बीसानी आदि मौजूद रही।
कार्यक्रम समापन पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश अग्रवाल एवं संस्था के एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन का शॉल-श्रीफल एवं माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया गया। शिविर के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि अपनों से दूर बेखबर प्रभुजियों के रूप में संचालित अपना घर आश्रम में प्रभु सेवा करते हुए एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया। इस शिविर में नेत्र रोगियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ नेत्र रोग के रूप में जिला चिकित्सालय के डॉ.दिनेश अग्रवाल मौजूद रहे जिनका संस्था के द्वारा शिविर में योगदान देने पर स्वागत किया और अनुकरणीय सेवाओं को सराहा।
इस शिविर में प्रभुजियों की आंखों का परीक्षण जब प्रारंभ किया गया तो यहां 180 प्रभुजियों में से 60 प्रभुजी नेत्र रोग से ग्रसित पाए गए जिनका उचित परीक्षण करते हुए उपचार किया गया, इसके साथ ही यहां 15 चिह्नित प्रभुजियों को संस्था की ओर से नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए एवं शेष 30 मरीजों को निशुल्क दवाऐं एवं आंखों को सुरक्षित रखने के ड्रॉप भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ के प्रांत एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी में लायंस क्लब संस्था के द्वारा अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों के मनोरंजन के साधन के रूप में एक 55 इंच का टीव्ही भी आश्रम के लिए सेवा स्वरूप दान किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, रविन्द्र गोयल, रवि गोयल, प्रवीण जैन, विनय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संजीव जैन माणिक, अर्पित बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बीसानी सहित कार्यक्रम संयोजक मयंक भार्गव एवं पंकज जैन सेसई एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती बबीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, नीलू जैन, ऋचा गुप्ता, मोनिका जैन, ममता जैन, डॉली बंसल, नीलम बीसानी आदि मौजूद रही।
कार्यक्रम समापन पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश अग्रवाल एवं संस्था के एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन का शॉल-श्रीफल एवं माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया गया। शिविर के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।