शिवपुरी शहर 200 फुटपाथ कारोबारियों की दिपावली काली होने से बची,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। दिपावली अर्थात अर्थ का त्यौहार,इस त्यौहार पर बाजार आबाद रहता है। बाजार की रौनक फुटपाथ और ठेले वाले दुकानदारो से अधिक होती है। इस त्यौहार को मनाने की आवश्यक और  पारंपरिक   वस्तुए फुटपाथ या ठेले वाले छोटे छोटे दुकानदारों पर ही मिलती है। शिवपुरी में कोर्ट रोड पर लगभग दिपावली के समय 200 फुटपाथ ओर ठेले वाले अपनी दुकान लगाते है इनमे में 90 प्रतिशत दुकानदार वह होता है जो दिपावली पर ही यहां ठेले लगाते है,कोर्ट रोड पर दिपावली त्यौहार के लगभग 5 दिन यह ठेले लगते है।

लेकिन इस बार इन ठेलेवाले और फुटपाथ वाले दुकानदारों को रोड से हटा दिया था और संजय लॉज में शिफ्ट कर दिया था। संजय लॉज में ग्राहक नहीं आ रहे थे इस कारण यह दुकानदार परेशान होने लगे थे,यह दुकानदार 10 हजार से लेकर 50 हजार का माल दिपावली के लिए लाते है और बेचकर अपना मुनाफा लेकर त्यौहार मनाते है,लेकिन इन ठेले वालों को संजय लॉज में शिफ्ट कर प्रशासन ने इन 200 व्यापारियों की दिपावली काली करने का प्रबधं यातायात के नाम पर कर दिया था लेकिन विधायक की पहल पर इन 200 छोटे छोटे दुकानदारों की दिपावली काली होने से बच गईं अब इन कारोबारियों को पुन:शुक्रवार से कोर्ट रोड पर अपना व्यवसाय करने की अनुमति मिल गई है।  ळै  

कोर्ट रोड के व्यापारियों ने किया था विरोध
कोर्ट रोड के दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड पर दीवाली के दौरान 4-5 दिन बीच रोड पर जो हाथ ठेले वाले कब्जा कर लेते हैं, इस बार उन ठेले वालों को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट कराया जाए, जिससे उनकी भी दुकानदारी हो सकें और त्योहार के मौके पर इस रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके। पिछले 3 से 4 दिन से नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ व यातायात ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपने बल के साथ इसी प्रयास में थे कि यह हाथ ठेले वाले संजय लॉज वाले परिसर में पहुंच जाए और गुरुवार को इन ठेले वालों को संजय लॉज वाले परिसर पहुंचा भी दिया गया, लेकिन देर शाम यह हाथ ठेले वाले फिर कोर्ट रोड पर बीचों-बीच आ गए।

इसी समस्या समाधान के  लिए शुक्रवार सुबह पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, नपा सीएमओ इंशाक धाकड़, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव व कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ मदाखलत अमले के साथ कोर्ट रोड पर पहुंचे और ठेले वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने की कार्रवाई की। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सभी ठेले वालों को संजय लॉज वाले परिसर में शिफ्ट कर दिया गया।

विधायक ने सीएमओ को किया कॉल
शुक्रवार की सुबह जब पुलिस व प्रशासन के अधिकारी हाथ ठेले वालों को कोर्ट रोड से हटाकर संजय लॉज परिसर में शिफ्ट कराने का प्रयास कर रहे थे, तभी कुछ हाथ ठेले वाले कार्रवाई से नाराज होकर विधायक देवेन्द्र जैन के पास पहुंचे और बताया कि प्रशासन उनके हाथ ठेले कोर्ट रोड पर नहीं लगने दे रहा। यह सुनकर विधायक जैन ने नपा सीएमओ इंशाक धाकड़ को कॉल किया और दो मिनिट बाद ही सीएमओ ने सभी ठेले वालों से बोल दिया कि वह कोर्ट रोड के बीचो-बीच ठेले लगा सकते हैं। विधायक के एक फोन पर तीन दिन से शहर की कोर्ट रोड को व्यवस्थित कराने के प्रशासन के प्रयास धरे के धरे रह गए और अधिकारी हताश होकर मौके से चले गए। वहीं स्थायी दुकानदार राधे गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने तो प्रयास किए, लेकिन विधायक के प्रयास से हालात जस के तस हो गए।

हमने तो प्रयास किए, पर अब कुछ नहीं कर सके
हमने तो काफी प्रयास किए थे कि हाथ ठेले वाले कोर्ट रोड पर बीचों-बीच से हटकर संजय लॉज परिसर में पहुंच जाए। पर अब मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। आप सभी लोग खुद वहां पर थे, जो भी हुआ वह सभी के सामने है।
बोले विधायक
इशांक धाकड़, सीएमओ नपा

बोले विधायक
वैसे तो मैं कभी भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी से कोई बात नहीं करता। चूंकि सभी हाथ ठेले वाले गरीब हैं और अब पैसा खर्च करके सामान लेकर आए है। मैंने केवल तीन दिन के लिए इनको परेशान न करने की बात प्रशासन से बोली है। उसके बाद उन लोगों को जो व्यवस्था करनी है. वह कर सकते हैं।
 देवेन्द्र जैन, विधायक, शिवपुरी।