धनतेरस आज:बाजार भी हुआ आबाद,ग्राहक भी तैयार,लगभग 25 करोड़ की धनवर्षा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज धनतेरस है और पारंपरिक रूप से आज का दिन व्यापार का साल भर का सबसे बड़ा दिन होता है आज धनतेरस है और बाजार मे धन वर्षा होती है,खरीदारी में लोगों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष धनतेरस में लगभग 25 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।

बाजार के विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस धनतेरस पर अधिक दाम होने के बावजूद भी लोग निवेश को ध्यान में रखते हुए सोना-चांदी खरीदेंगे। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के अलावा बर्तनों की दुकानों में भीड़ लगने का अनुमान है। धनतेरस की खरीदी को शुभ माना गया है यही वजह है कि इलेक्ट्रॉनिक आयटम, दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग भी कराई गई है।

सराफा बाजार में रौनक कायम
सोना चांदी के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बावजूद सोना-चांदी के गहनों की मांग बनी हुई है। इसके चलते धनतेरस के शुभ मुहूर्त में इसके अच्छी विक्री होने की उम्मीद है। ज्वेलर्स के अनुसार चांदी के लक्ष्मी और गणेश वाले 5 से 10 ग्राम वजनी सिक्कों के अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी की थाली, कटोरी, गिलास और चम्मच की मांग सबसे अधिक रहती है जिसके चलते इन वस्तुओं के स्टाक तैयार हैं।

बर्तन बाजार भी तैयार
धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है। इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता रहा है, लेकिन आज लोग अपनी सुविधा के अनुसार जरूरत के बर्तन खरीदते हैं। ऐसे बर्तन व्यापारी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए पीलत और कोसा के अलावा डिजाइनर, मैट फिनिस कलर कापर, इंडक्शन बेस एल्युमीनियम के बर्तन मंगाए हैं।

वाहनों की एडवांस बुकिंग
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इस बार वाहनों की अच्छी बुकिंग हुई है। वाहन विक्रेताओं का कहना है कि जीएसटी कम होने के कारण अब तक लगभग 50 फीसदी से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 30 से 40 फीसदी अधिक है। ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। वाहनों की पूछ परख और ग्राहकों का उत्साह को देखते हुए इस सेक्टर में लगभग 50 फीसदी उछाल आने की संभावना है। लोग धनतेरस को नए वाहन अपने घरों में ले जाने तैयार दिख रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बहार
धनतेरस पर लोग अपनी पसंद के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स घर ले जाते हैं। इसके चलते बाजार के छोटे बड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी लोगों की मांग के अनुरूप दुकान में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद तैयार रखे हुए हैं। इन दिनों एलईडी, आटोमेटिक वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, होम एप्लायंसेस में माइक्रोवेव ओवन अधिक बिकने की उम्मीद है।

धनतेरस का शुभ मुहूर्त
पंडित विकास दीप शर्मा के अनुसार धनतेरस पर शनिवार 18 अक्टूबर को धन्वंतरि, शनि प्रदोष पूजा मुहूर्त दोपहर 12 से शाम 4:30 बजे तक है। इसके बाद शाम को 6 बजे से 7:30 बजे तक तक का है। उनके अनुसार धनिया के दाने लक्ष्मी का प्रतीक, धनवृद्धि में थोड़ा धनिया खरीदें और पूजा के बाद घर में इसको रख दे। झाडू दरिद्रता नाशक, नया आरंभ नई झाड़ू लें।

इसके अलावा नमक भी जरूर खरीदें। पीतल की छोटी थाली या कटोरी धन स्थायित्व का प्रतीक माना जाता है। घर में प्रकाश और ऊर्जा के संचार के लिए मिट्टी के 5-7 दीपक जरूर जलाएं। धनतेरस पर सोना, चांदी पीतल, आभूषण, बर्तन, नए कपड़े सहित अन्य सामान खरीदने की परंपरा है। इस दिन धनिया और झाड़ू खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है।