SHIVPURI NEWS: करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के थाना करैरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर की देशी पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

पुलिस को 16 अक्टूबर 2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बगीचा मंदिर के पीछे वाले रास्ते पर एक युवक अवैध हथियार लिए अपराध करने की नियत से खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक मुखबिर के बताए हुलिए का खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप जादौन पुत्र दीवान सिंह जादौन (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम बीलोनी, थाना नरवर बताया। तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से एक देशी 32 बोर पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद हुए। जब उससे हथियार का लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 730/24 दर्ज कर लिया है। बरामद हथियार और कारतूस की कीमत लगभग 10 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी करैरा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा यह जांच की जा रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लाया और इसका उपयोग कहां करने वाला था।

Virus-free.www.avast.com