SHIVPURI NEWS: शादी करने न्याय मंदिर पहुंचा प्रेमी जोड़ा, परिजनो ने कूट दिया, पढ़िए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत कोर्ट के बाहर सड़क पर शनिवार की दोपहर एक युवती के परिजनो ने उसकी जमकर मारपीट कर दी। जब मारपीट का कारण जाना गया तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए कोर्ट पहुंची थी। इसकी जानकारी उसके परिजनो को लग गई, जिसके बाद वह सब कोर्ट पर पहुंच गए और हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार न्यू ब्लाक क्षेत्र में रहने वाला एक युवक विशाल बाथम फिजिकल थाना क्षेत्र में निवासरत एक दूसरे समाज की युवती से प्यार करता था। दोनों शनिवार की दोपहर कांटेक्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचे। इसी दौरान युवती के स्वजनों को मामले की जानकारी लग गई। वह भी कोर्ट पहुंच गए और फिर काफी देर तक वहां हंगामा हुआ। स्वजनों ने युवती की मारपीट कर दी। यहां से विशाल और उक्त युवती चले गए। पूरा मामला फिजिकल थाने जा पहुंचा।

वहाँ पर विशाल व युवती ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि वह भाई के साथ नहीं बल्कि विशाल के साथ रहना चाहती है। दोनों की पक्ष किसी भी तरह की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराना चाहते थे। ऐसे में पुलिस ने युवक-युवती को साथ जाने दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब दोनों को साथ जाने की अनुमति दे दी तो लड़का मिठाई लेकर आ गया और सबका मुंह मीठा करवाया।