शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका का कचरा दान अभियान शुरू हो चुका है। नगर पालिका शिवपुरी पर शहर की गंदगी और उचित सफाई नहीं होने के आरोप लगते थे। अब शिवपुरी नगर पालिका ने अपना प्रथम टास्क शहर को क्लीन रखने की दिशा मे काम करना शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने कोशिश है कि घरो और दुकानदारों का कचरा सड़क पर समर्पण ना हो इसलिए शाम के 6 बजे से रात 10 बजे तक 20 कचरा गाडिया चलाने का क्रम शुरू किया है।
कचरा दान महा अभियान के तहत शिवपुरी के मुख्य बाजारों में नगर पालिका ने 20 कचरा गाड़ियों को रात के समय शुरू किया है। इस क्लीन शिवपुरी और कचरा मुक्त शिवपुरी करने के लिए नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। बीती शनिवार की शाम से देर रात तक शहर की सड़क पर कचरा गाड़ी लेकर अपने अमले के साथ भ्रमण करते दिखे।
सीएमओ धाकड़ ने शनिवार की शाम गुना बाईपास से गुरुद्वारे तक दोनों आरे दुकानदारो से बातचीत की। सीएमओ ने कहा कि आप को अपना दुकानों का कचरा सड़क को समर्पित नही करना है आपको कचरा हमे दान करना है हमारी कचरा गाडिया शुरू हो चुकी है अपने शहर को क्लीन रखने के लिए आपको भी इस टास्क में हिस्सेदारी लेनी है।
इंशाक धाकड ने थीम रोड पर स्थित कल्ला पान भंडार के संचालक को बताया कि आपके यहां इस क्षेत्र में सबसे अधिक कचरा सड़क को समर्पित किया जाता है अब आपको यह कचरा सड़क पर नहीं फेंकना है डस्टबिन रखना है और डस्टबिन वाला कचरा हमे दान करना है हम आपसे आपका कचरा दान लेने आए है।
खाने पीने वाले ठेले और दुकान पर अधिक कचरा
आम तौर पर देखा जाता है कि खाने पीने वाले ठेले और होटल के आस पास कचरा अधिक दिखाई देता है। सीएमओ धाकड ने इन सभी हाथ ठेले वालों से बातचीत की,नगर पालिका के साथ साथ आपकी भी अपनी दुकान के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है हम आपका कचरा यहां से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस प्रकार दान करते समय पुण्य मिलने का भाव होता है उसी प्रकार यह कचरा हमे कचरा दोनो हाथो से दान किजिए और अपने आसपास के क्षेत्र और शहर को क्लीन रखने का भाव मन में रखिए। हम और आप की एक सोच होगी जब ही शहर कचरा मुक्त हो सकेगा आज से संकल्प ले कि कचरे को सड़क पर समर्पित नहीं करेंगे और अपने पास डस्टबिन अवश्य रखेगें।
अपना शहर क्लीन रखने को स्वयं को सफाई सैनिक बनना होगा
शिवपुरी शहर के नागरिक शिवपुरी को इंदौर जैसा बनाने की इच्छा रखते है लेकिन काम नही करते है। आम लोगो को अपने अंदर कचरे से निबटने के लिए सैनिक बनना होगा। अपना केवल कचरा गाडी में डाले यह संकल्प ही शहर को क्लीन बनाने में सहायक होगा। कुल मिलाकर कचरे का सडक पर समर्पित ना करे। कचरा कचरा गाड़ी को दान करे। एक आंकड़े के अनुसार शहर में प्रतिदिन 60 टन कचरा निकलता है। इस कचरे को केवल नगर पालिका क्लीन नहीं कर सकती है शहर के हर नागरिक को सफाई सैनिक बनना होगा।
कचरा दान महा अभियान के तहत शिवपुरी के मुख्य बाजारों में नगर पालिका ने 20 कचरा गाड़ियों को रात के समय शुरू किया है। इस क्लीन शिवपुरी और कचरा मुक्त शिवपुरी करने के लिए नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। बीती शनिवार की शाम से देर रात तक शहर की सड़क पर कचरा गाड़ी लेकर अपने अमले के साथ भ्रमण करते दिखे।
सीएमओ धाकड़ ने शनिवार की शाम गुना बाईपास से गुरुद्वारे तक दोनों आरे दुकानदारो से बातचीत की। सीएमओ ने कहा कि आप को अपना दुकानों का कचरा सड़क को समर्पित नही करना है आपको कचरा हमे दान करना है हमारी कचरा गाडिया शुरू हो चुकी है अपने शहर को क्लीन रखने के लिए आपको भी इस टास्क में हिस्सेदारी लेनी है।
इंशाक धाकड ने थीम रोड पर स्थित कल्ला पान भंडार के संचालक को बताया कि आपके यहां इस क्षेत्र में सबसे अधिक कचरा सड़क को समर्पित किया जाता है अब आपको यह कचरा सड़क पर नहीं फेंकना है डस्टबिन रखना है और डस्टबिन वाला कचरा हमे दान करना है हम आपसे आपका कचरा दान लेने आए है।
खाने पीने वाले ठेले और दुकान पर अधिक कचरा
आम तौर पर देखा जाता है कि खाने पीने वाले ठेले और होटल के आस पास कचरा अधिक दिखाई देता है। सीएमओ धाकड ने इन सभी हाथ ठेले वालों से बातचीत की,नगर पालिका के साथ साथ आपकी भी अपनी दुकान के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है हम आपका कचरा यहां से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस प्रकार दान करते समय पुण्य मिलने का भाव होता है उसी प्रकार यह कचरा हमे कचरा दोनो हाथो से दान किजिए और अपने आसपास के क्षेत्र और शहर को क्लीन रखने का भाव मन में रखिए। हम और आप की एक सोच होगी जब ही शहर कचरा मुक्त हो सकेगा आज से संकल्प ले कि कचरे को सड़क पर समर्पित नहीं करेंगे और अपने पास डस्टबिन अवश्य रखेगें।
अपना शहर क्लीन रखने को स्वयं को सफाई सैनिक बनना होगा
शिवपुरी शहर के नागरिक शिवपुरी को इंदौर जैसा बनाने की इच्छा रखते है लेकिन काम नही करते है। आम लोगो को अपने अंदर कचरे से निबटने के लिए सैनिक बनना होगा। अपना केवल कचरा गाडी में डाले यह संकल्प ही शहर को क्लीन बनाने में सहायक होगा। कुल मिलाकर कचरे का सडक पर समर्पित ना करे। कचरा कचरा गाड़ी को दान करे। एक आंकड़े के अनुसार शहर में प्रतिदिन 60 टन कचरा निकलता है। इस कचरे को केवल नगर पालिका क्लीन नहीं कर सकती है शहर के हर नागरिक को सफाई सैनिक बनना होगा।