शिवपुरी। शिवपुरी में महिला आजीविका औद्योगिक सहकारी संस्था का पोषण आहार संयंत्र की चाबी तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के हाथ में सुपुर्द की थी। इसका उद्देश्य यह था कि महिलाएं इससे अपनी आजीविका चला सके और इसमें बनने वाला पोषण आहार कुपोषण से लड सके,लेकिन हुआ इसके उलटा है यहां महिलाओं को शोषण कर नौकरी से निकाल दिया गया,प्रताड़ित किया गया बिना किसी आरोप पत्र के हटा दिया गया और इसमे बनने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए गए।
यहां कार्यरत महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई,और शराब पीकर अभद्रता की कहानी भी बहार भी आई यह आरोप हम नहीं लगा रहे बल्कि पोषण आहार सयंत्र की सीईओ युक्ति शर्मा ने पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी के संयंत्र प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। मेडम युक्ति शर्मा ने शराब पीकर संयंत्र में महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले मधुसूदन पाठक को अभयदान दिया ओर एक-एक कर सभी महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया यहां भाजपा का महिला सशक्तिकरण का राग झूठा निकला एक शक्ति शाली महिला ने कई लाचार महिलाओं को बेरोजगार कर दिया।
मामला अब यह सुर्खियो मे जब आया है जब इस मामले को लेकर कुछ पत्र शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को मिले। पोषण आहार संयंत्र से सीईओ युक्ति शर्मा के हस्ताक्षर से संयंत्र के प्रबंधक श्री मधुसूदन पाठक को एक पत्र कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस पत्र में पिछले चार पत्र क्रमशः
1. कार्या. पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/349, शिवपुरी दिनांक 09.07.2022
2. कार्या.पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/1351,शिवपुरी दिनांक 11.03.2023
3. कार्या.पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/1382, शिवपुरी दिनांक 17.03.2023
4. कार्या. पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/617, शिवपुरी दिनांक 23.08.2024
के हवाले से सूचना पत्र पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस पत्र की भाषा को हम सशब्द प्रकाशित कर रहे है। इस पत्र में लिखा गया था कि आप पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी में दिनांक 14.07.2020 से सहायक संयंत्र प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।
संदर्भित पत्रो का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से आपको कई बार आपकी कार्यप्रणाली, व्यवहार के कारण नोटिस दिये गये थे, आप नशे (शराब) के आदि है जिसके कारण संयंत्र में कई बार संयंत्र में आपके द्वारा सहकर्मियों के साथ अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट की गई है साथ ही महिला सुरक्षा गार्ड के साथ छेड़खानी के कारण नोटिस भी जारी किया गया था कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से चेतावनी के बावजूद आपकी कार्यप्रणाली, व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है एवं कई बार नशे की हालत में संयंत्र में उपस्थित होते है साथ ही आये दिन बिना सूचना के संयंत्र से कई दिनो तक अनुपस्थित रहते है जो कि आपकी संयंत्र के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
अतः आप तत्काल संयंत्र में अपनी उपस्थिति देवे एवं अद्यौहस्ताक्षकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे अन्यथा वरिष्ठ कार्यालय को आपके स्थानांतरण या बर्खास्त किये जाने की अनुशंसा की जावेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगे।
(युक्ति शर्मा) मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी
इस नोटिस को जारी हुए कई माह निकल चुके है कि जिस प्रबंधक पर प्लांट पर काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का भार था वही प्रबंधक मधुसूदन पाठक महिलाओं के साथ शराब पीकर अभद्रता,छेडछाड कर रहा है,लेकिन मेडम युक्ति ने इस सूचना पत्र के बाद मधुसूदन पाठक पर कार्यवाही नहीं की बल्कि सीईओ युक्ति शर्मा से मौखिक शिकायत करने वाली सभी महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया।
बताया जा रहा है कि इस प्लांट से ज्योति कुशवाह,शिवांगी शर्मा,राधा पाल,रति पाल,सीमा जाटव सहित मनीषा रावत को नौकरी से हटा दिया गया है। इस मामले को लेकर जब सीईओ मेडम युक्ति शर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया,मेडम को मैसेज कर दिया गया है उनका पक्ष आते ही प्रकाशित कर दिया जाऐगा।
इस मामले को लेकर अब सवाल उठ रहा है कि जिस प्लांट में आधा दर्जन महिलाओं का बिना कारण नौकरी से निकाल दिया गया,उस प्लांट में प्रबंधक शर्मा पर बार बार गंभीर आरोप लगने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई, क्यों सीईओ शर्मा प्लांट प्रबंधक मधुसूदन शर्मा का प्रोटेक्ट कर रही है ?
यहां कार्यरत महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई,और शराब पीकर अभद्रता की कहानी भी बहार भी आई यह आरोप हम नहीं लगा रहे बल्कि पोषण आहार सयंत्र की सीईओ युक्ति शर्मा ने पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी के संयंत्र प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। मेडम युक्ति शर्मा ने शराब पीकर संयंत्र में महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले मधुसूदन पाठक को अभयदान दिया ओर एक-एक कर सभी महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया यहां भाजपा का महिला सशक्तिकरण का राग झूठा निकला एक शक्ति शाली महिला ने कई लाचार महिलाओं को बेरोजगार कर दिया।
मामला अब यह सुर्खियो मे जब आया है जब इस मामले को लेकर कुछ पत्र शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को मिले। पोषण आहार संयंत्र से सीईओ युक्ति शर्मा के हस्ताक्षर से संयंत्र के प्रबंधक श्री मधुसूदन पाठक को एक पत्र कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस पत्र में पिछले चार पत्र क्रमशः
1. कार्या. पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/349, शिवपुरी दिनांक 09.07.2022
2. कार्या.पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/1351,शिवपुरी दिनांक 11.03.2023
3. कार्या.पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/1382, शिवपुरी दिनांक 17.03.2023
4. कार्या. पत्र क्र./पो.आ./स्था./2022-23/617, शिवपुरी दिनांक 23.08.2024
के हवाले से सूचना पत्र पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस पत्र की भाषा को हम सशब्द प्रकाशित कर रहे है। इस पत्र में लिखा गया था कि आप पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी में दिनांक 14.07.2020 से सहायक संयंत्र प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।
संदर्भित पत्रो का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से आपको कई बार आपकी कार्यप्रणाली, व्यवहार के कारण नोटिस दिये गये थे, आप नशे (शराब) के आदि है जिसके कारण संयंत्र में कई बार संयंत्र में आपके द्वारा सहकर्मियों के साथ अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट की गई है साथ ही महिला सुरक्षा गार्ड के साथ छेड़खानी के कारण नोटिस भी जारी किया गया था कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से चेतावनी के बावजूद आपकी कार्यप्रणाली, व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है एवं कई बार नशे की हालत में संयंत्र में उपस्थित होते है साथ ही आये दिन बिना सूचना के संयंत्र से कई दिनो तक अनुपस्थित रहते है जो कि आपकी संयंत्र के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
अतः आप तत्काल संयंत्र में अपनी उपस्थिति देवे एवं अद्यौहस्ताक्षकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे अन्यथा वरिष्ठ कार्यालय को आपके स्थानांतरण या बर्खास्त किये जाने की अनुशंसा की जावेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगे।
(युक्ति शर्मा) मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी
इस नोटिस को जारी हुए कई माह निकल चुके है कि जिस प्रबंधक पर प्लांट पर काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का भार था वही प्रबंधक मधुसूदन पाठक महिलाओं के साथ शराब पीकर अभद्रता,छेडछाड कर रहा है,लेकिन मेडम युक्ति ने इस सूचना पत्र के बाद मधुसूदन पाठक पर कार्यवाही नहीं की बल्कि सीईओ युक्ति शर्मा से मौखिक शिकायत करने वाली सभी महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया।
बताया जा रहा है कि इस प्लांट से ज्योति कुशवाह,शिवांगी शर्मा,राधा पाल,रति पाल,सीमा जाटव सहित मनीषा रावत को नौकरी से हटा दिया गया है। इस मामले को लेकर जब सीईओ मेडम युक्ति शर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया,मेडम को मैसेज कर दिया गया है उनका पक्ष आते ही प्रकाशित कर दिया जाऐगा।
इस मामले को लेकर अब सवाल उठ रहा है कि जिस प्लांट में आधा दर्जन महिलाओं का बिना कारण नौकरी से निकाल दिया गया,उस प्लांट में प्रबंधक शर्मा पर बार बार गंभीर आरोप लगने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई, क्यों सीईओ शर्मा प्लांट प्रबंधक मधुसूदन शर्मा का प्रोटेक्ट कर रही है ?