SHIVPURI NEWS - नरवर में वृंदावन से आई 3 साध्वियों के साथ परिहार परिवार ने की मारपीट,पढिए मामला

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ख्यावदा गांव में वृंदावन से आईं तीन साध्वियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 29 सितंबर की है।

ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर गांव के माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया था। इस पूजा के लिए उज्जैन से पंडित संत कुमार और वृंदावन से साध्वियां राधिका दास, दुर्गा दास तथा लक्ष्मी दास को बुलाया गया था। पूजा विधिवत शुरू हो चुकी थी और 1 अक्टूबर को भंडारे का आयोजन होना था।

29 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे हवन चल रहा था। इसी दौरान गांव के जितेंद्र परिहार अपने बेटों राजू परिहार और अरविंद परिहार के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर को अपना बताते हुए साध्वियों को धमकाया और उन पर अघोरी पूजा करने का आरोप लगाया। जब साध्वियों ने हवन में बाधा डालने से रोका, तो जितेंद्र और उनके बेटों ने तीनों साध्वियों के साथ मारपीट की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा बनाकर मगरौनी चौकी पुलिस को सौंपा और कार्रवाई की मांग की। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर जितेंद्र परिहार, राजू परिहार और अरविंद परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।