SHIVPURI NEWS - गुना के युवक की लाश शिवपुरी में मिली, बहन की ससुराल आया था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में गुरुवार सुबह एक युवक का शव आदर्श विद्यालय के पास स्थित एक पुराने कुएं में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला।

शव की पहचान गुना जिले के मानपुर निवासी बृजेश कोंडे उम्र 40 साल पिता कैलाश कोंडे के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, ब्रजेश लगभग पांच दिन पहले नवरात्रि के अवसर पर अपनी बहन की ससुराल पोहरी आया था। वह बुधवार शाम से लापता था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

गुरुवार सुबह आदर्श विद्यालय के पास स्थित कुएं में उसका शव तैरता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।